अंधविश्वास: मकान में गड़ा धन निकालने के नाम पर महिलाओं ने 40 लाख ठगे

Superstition: In the name of taking out the money buried in the house, women cheated 40 lakhs
अंधविश्वास: मकान में गड़ा धन निकालने के नाम पर महिलाओं ने 40 लाख ठगे
पुलिस ने किया मामला दर्ज, महिला की तलाश में जुटी अंधविश्वास: मकान में गड़ा धन निकालने के नाम पर महिलाओं ने 40 लाख ठगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ उसकी पुरानी सहेली ने अपनी परिचित महिला के साथ िमलकर 20 लाख रुपए और 20 लाख के जेवर ठग लिए। पीडि़ता को मकान में गड़ा धन निकालने और पूजा-पाठ अधूरा छोडऩे पर परिवार के सदस्यों की जान जाने का डर बनाकर आरोपी महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया। अंधविश्वास का ये खेल िपछले 8 महीने से चल रहा था, लेकिन पीडि़ता की आँख तब खुली जब उसने 40 लाख रुपए गंवा दिए। पीडि़त महिला ने इस संबंध में एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा से िशकायत की थी, जिसके बाद श्री बहुगुणा के िनर्देश पर बेलबाग पुलिस ने षड्यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
बेलबाग पुलिस ने बताया िक लक्ष्मी स्टूडियो के समीप रहने वाली 48 वर्षीय मंजुला मसंद का एक मकान पनागर के जय प्रकाश वार्ड में स्थित है। उक्त मकान को बेचने के लिए करीब एक वर्ष पूर्व मंजुला ने अपनी कॉलेज की सहेली किरण सोनकर से चर्चा की थी। जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में किरण अपनी परिचित कमला सोनकर को लेकर मंजुला के घर पहुँची थी। जहाँ कमला ने कहा आपका पनागर वाला मकान खरीदना चाहती है। कमला के पूछने पर मंजुला ने मकान की कीमत 12 लाख रुपए बताई थी। 8-10 िदन बाद किरण और कमला मंजुला के घर पहुँचीं और पनागर वाला मकान देखने के लिए उसे साथ ले गईं। मकान में पहुँचने के बाद किरण और कमला ने मंजुला से कहा कि इस मकान में सोने-चाँदी, हीरे-जवाहरात व मणि जमीन के अंदर गड़े हुए हैं। मंजुला ने पहले दोनों की बात को मजाक समझा, लेकिन बाद में दोनों ने िमलकर उसे बातों में उलझा लिया और 51 हजार रुपए में पूजा-पाठ करके गड़ा धन िनकाल देने की बात पर फँसा लिया। मंजुला पूजा कराने के लिए तैयार हो गई और उसने अपनी परिचित दुर्गा तिवारी के साथ पैसों की व्यवस्था करके किरण व कमला को दे दिए।
7-8 महीने की पूजा, हर बार लिए पैसे
कमला और किरण बेलबाग स्थित मंजुला के घर पहुँचकर पूजा पाठ करने लगीं, पूजन का ये क्रम 7-8 माह जारी रहा। इस दौरान दोनों मंजुला से पूजा के नाम पर पैसे माँगती रहीं जिसके लिए मंजुला ने दुर्गा तिवारी और मनीषा रतलानी से उधार भी लिया।
मना किया तो िदखाया डर
मंजुला ने परेशान होकर कमला और किरण से पूजा बंद करने के लिए कहा लेकिन दोनों ने कहा कि अगर बीच में पूजा बंद हुई तो तुम्हारे परिवार के बच्चों या परिवार के किसी सदस्य की जान जा सकती है। इसी डर के कारण मंजुला ने कई लोगों से कर्जा लिया, बैंक से एफडी तुड़वाई और अपने सोने के करीब 12 तोले जेवर के अलावा मनीषा रतलानी के 10 तोला वजनी जेवर व दुर्गा तिवारी के 11 तोले के जेवर कमला और किरण को दे दिए। मंजुला के अनुसार पिछले एक साल में कमला और किरण उससे 20 लाख रुपए नकद और 20 लाख के जेवर ठग चुकी हैं।

 

Created On :   3 March 2022 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story