- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सड़क दुर्घटना से जीवन बचाने का...
सड़क दुर्घटना से जीवन बचाने का संदेश देने क्रिकेट का सहारा
डिजिटल डेस्क, मुंबई. सड़क हादसों में होने वाली दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचाने के लिए क्रिकेट का सहारा लिया जा रहा है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर दीपक चौहान ने कहा की हम इस क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए लोगों का जीवन बचाने का संदेश देना चाहते हैं। देश और दुनिया भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करके सड़कों पर जीवन बचाने का संदेश देना इस टूर्नामेंट का मकसद है। इस साल इस प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है।
चौहान ने कहा की टूर्नामेंट को मिला शानदार प्रतिसाद अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि लोग इस टूर्नामेंट को पसंद कर रहे हैं और हमने ड्राइविंग करते समय सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने की दिशा में एक छोटा कदम उठाया है। उन्होने कहा कि मैं इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स टीम दोनों को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
Created On :   2 Oct 2022 2:41 PM IST