- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदे-फडणवीस सरकार के भविष्य पर...
शिंदे-फडणवीस सरकार के भविष्य पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार का भविष्य तय करने वाले मामले की सुनवाई मंगलवार को फिर टल गई। सुप्रीम कोर्ट अब मामले में अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है। प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ में शामिल पांच में से एक जस्टिस कृष्ण मुरारी सुनवाई में शामिल नहीं हो सके। लिहाजा सुनवाई को अगले हफ्ते तक के लिए टालने का निर्णय लिया गया। इससे पहले 1 नवंबर को उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट द्वारा मामले में जरूरी दस्तावेज दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगे जाने के बाद पीठ ने मामले की सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दी थी। दिया था। पीठ ने इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों से मामले के जरूरी दस्तावेज पूरा करने और जिन मुद्दों पर सुनवाई होनी है उन्हें चार सप्ताह के भीतर तैयार करने को कहा था। साथ ही पीठ ने कहा था कि हर पक्ष यह भी तय करे कि किस मुद्दे पर कौन जिरह करेगा, ताकि सुनवाई को तेजी से निपटाया जा सके।
Created On :   29 Nov 2022 8:51 PM IST