सूरजपुर : कलेक्टर ने बारहवीं सीबीएसई में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाली छात्रा समीक्षा का किया सम्मान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सूरजपुर : कलेक्टर ने बारहवीं सीबीएसई में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाली छात्रा समीक्षा का किया सम्मान

डिजिटल डेस्क, सूरजपुर 16 जुलाई 2020 - सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्षन कर डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर की छात्रा समीक्षा सारंगी ने 98.4 प्रतिषत् अंक अर्जित कर जिले को गौरवांवित किया है। आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा जिला कार्यालय में छात्रा समीक्षा सारंगी का सम्मान कर शुभकामनाएॅ दी। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रा के पिता श्री मनोज कुमार सारंगी एवं माता श्रीमती सुनिता रानी सारंगी से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रा से भविष्य के लक्ष्य को जाना जिसमें समीक्षा ने आईएएस अफसर बनना जीवन का लक्ष्य बताया क्यांेकि समीक्षा के बड़े पिताजी पूर्व आईएएस अफसर रहे हैं जिन्हें देखकर समीक्षा बडी हुई और उनसे काफी प्रभावित भी रही हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने छात्रा के लक्ष्य हेतु मार्ग प्रषस्त करते हुए तनाव मुक्त रहकर लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर लगन से पढ़ाई करने को कहा। बता दें कि डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा समीक्षा ने सीबीएसई द्वारा आयोजित बारहवीं कक्षा के परीक्षा में 98.7 प्रतिषत अंक हासिल कर विद्यालय के 30 वर्षो के रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए विद्यालय सहित जिले को गौरवांवित किया है। क्रमांक 407/लोकेष्वर

Created On :   17 July 2020 4:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story