सूरजपुर : संसदीय सचिव एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने किया सरकार के दो वर्ष के विकास कार्यों का फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सूरजपुर : संसदीय सचिव एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने किया सरकार के दो वर्ष के विकास कार्यों का फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, सूरजपुर। ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर आधारित है प्रदर्शनी राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय सूरजपुर बस स्टैण्ड अग्रसेन चौक के पास विकास कार्यों का फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ - बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ आज संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाडे़, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव ने श्री पारसनाथ राजवाड़़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने दो वर्ष में जो विकास कार्य किये है, उनको जन-जन तक पहंुचाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों, विकाय कार्यों व योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यांे और योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी, ग्रामीण विकास, सार्वभौम पीडीएस, गढ़कलेवा योजना, साफ पेयजल की आपूर्ति-हमारा लक्ष्य, महिलाओं का ध्यान स्वालम्बन का सम्मान, परम्परागत निवासी को न्याय, लॉकडाउन में बना मनरेगा सबके रोजगार का साधन, छत्तीसगढ़ के नक्शे में नई 23 तहसीलों का उदय, लोक पर्व, लोक आस्था को मिला भरपूर सम्मान आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र लगायी गयी है। दर्शकों को विभाग द्वारा शासन की दो वर्षीय उपलब्धियों सम्बन्धी ब्रोशर, पॉम्पलेट, पुस्तिका निःशुल्क वितरित की जा रही है। फोटो प्रदर्शनी के अवसर पर नगरपालिका के पार्षदगण ,जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री नन्दजी पाण्डेय,नगर पालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का, नायब तहसीलदार अंकिता तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   19 Dec 2020 7:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story