नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता, बनेगा प्रशिक्षण केंद्र

Surjagarh Project: Priority to local people in jobs, training center to be built
नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता, बनेगा प्रशिक्षण केंद्र
सूरजागढ़ प्रकल्प नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता, बनेगा प्रशिक्षण केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गड़चिरोली जिले के सूरजागढ़ लौह प्रकल्प में स्थानीय लोगों को नौकरी देने में प्राथमिकता देने का आश्वासन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया। विधान परिषद में सूरजागढ़ लौह प्रकल्प को लेकर शेकाप सदस्य जयंत पाटील ने नियम 93 के तहत मामला उठाया था। इसके अलावा रामदास आंबटकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था। इन दोनों का संयुक्त जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पांच हजार से ज्यादा नागरिकों को प्रकल्प में रोजगार दिया गया है। यहां प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा। इसमें महिला, युवाओं को प्रशिक्षण देकर कुशल कामगार तैयार किए जाएंगे। सूरजागढ़ लौह प्रकल्प से 342 करोड़ रुपए का राजस्व भी सरकार को मिला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सलवाद कम कर पूरी क्षमता से प्रकल्प शुरू किए जाएंगे।

Created On :   29 Dec 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story