- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑनलाइन शिक्षा के लिए होगा सरप्लस...
ऑनलाइन शिक्षा के लिए होगा सरप्लस शिक्षकों का उपयोग, कोरोना कार्य से मुक्त करने का निर्देश
By - Bhaskar Hindi |17 Aug 2020 6:49 PM IST
ऑनलाइन शिक्षा के लिए होगा सरप्लस शिक्षकों का उपयोग, कोरोना कार्य से मुक्त करने का निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्कूलों के सरप्लस व किसी शिक्षा संस्थान में समायोजित न हो पाने वाले शिक्षकों को उनके घर के पास के स्कूल में बुलाकर ऑनलाइन शिक्षा प्रक्रिया के लिए उनकी सेवाएं ली जाएंगी। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इस परिपत्र के जरिए सरकार ने किसी स्कूल में समायोजित न हो सकने वाले सरप्लस शिक्षकों की सेवाएं विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लेने को कहा है। वहीं जिन शिक्षकों को कोरोना बीमारी से संबंधित काम के लिए अधिग्रहित किया गया है उन्हें कार्यमुक्त करने के लिए संबंधित शिक्षणाधिकारी को स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने के लिए कहा गया है। शिक्षणधिकारी पर शिक्षकों को कोरोना के कार्य से मुक्त करने की जिम्मेदारी होगी।
Created On :   17 Aug 2020 6:45 PM IST
Next Story