- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हेल्थ वैलनेस सेंटर का किया गया औचक...
हेल्थ वैलनेस सेंटर का किया गया औचक निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर पन्ना एवं सीएमएचओ पन्ना डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के निर्देशन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गुंजन सिंह, सीपीएचसी सलाहकार डॉक्टर पूजा तिवारी एवं स्टाफ नर्स श्रीमती शिवानी विश्वकर्मा ने हेल्थ वेलनेस सेंटर साकरिया, बड़ागांव एवं दहलान चौकी में संचालित सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एनसीडी, एएनसी, आरसीएच एवं आयरन सुक्रोज पर समीक्षा की गई। उपस्थित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि अपने सेक्टर में सी बैक फार्म एवं फैमिली फोल्डर प्रतिदिन भरे जाएं एवं सीएचओ, एएनएम, एनसीडी सॉफ्टवेयर पर इण्ट्री करें एवं हाई रिस्क गर्भवती माताओं का समय-समय पर चेकअप एमसीपी कार्ड में जानकारी भरी जाए। हाई रिस्क महिला की डिलीवरी केवल जिला चिकित्सालय में हो इसके लिए डिलीवरी के तीन-चार दिन पहले जिला चिकित्सालय पन्ना में भेजें जिससेमां और बच्चा सुरक्षित रहे। जिन गर्भवती माताओं का हिमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम है। उन्हें अनिवार्य रूप से आयरन सुक्रोज लगवाया जाए साथ में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से सेक्टर के जो भी हितग्राही हैं चाहे वह डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन एवं कैंसर इन बीमारियों पर अनिवार्य रूप से हेल्थ वेलनेस सेंटर में सीएचओ के माध्यम से स्क्रीन की जाए एवं समय से उन्हें रेफर भी किया जाए। सभी आशाओं की हेल्थ आईडी एवं सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें। जो सीएचओ समय से अपने हेल्थ वेलनेस सेंटर पर नहीं सेवा दे पा रहे हैं समय रहते अपने कार्य को शासन की मंशा के अनुसार करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   15 Jun 2022 2:43 PM IST