- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- उपचार के दौरान विवाहिता की संदिग्ध...
उपचार के दौरान विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंगामा
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (गोरबी)। मोरवा थाना क्षेत्र की गोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम महदेइया निवासी रेखा केवट की बुधवार की सुबह उपचार के दौरान नेहरू अस्पताल जयंत में संदिग्ध मौत हो गयी। परिजनों ने उसके पति के द्वारा मारपीट करने से मौत होने का आरोप लगाया है। घटना से पूर्व भी मृतका ने गोरबी चौकी में पति के विरूद्ध मारपीट किये जाने की 22 नवम्बर को तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने आवेदन लेकर समझाइश दी थी।
मामले में बताया जा रहा है कि रेखा केवट का पति सुरजीत साकेत उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। दो वर्ष पहले उसने कोर्ट में शादी की थी और उसकी एक छोटी सी बच्ची भी है। मंगलवार को भी पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई थी, जिसमें पति ने उसे मारा पीटा था। उसकी तबियत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल वैढऩ में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत खराब होने से नेहरू अस्पताल जयंत में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बुधवार की सुबह विवाहिता की मौत हो गयी। पति-पत्नी के बीच विवाह के कुछ दिन के बाद ही अक्सर तनाव बना रहने और मारपीट किये जाने की शिकायत पत्नी के द्वारा की जा रही थी।
परिजनों ने की शिकायत
परिजनों ने पुलिस को पति पर कार्रवाई करने की मांग की है। गोरबी चौकी में इस बाबत तहरीर भी दी गई थी। मामले पर गोरबी चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने बताया कि महिला ने पति के द्वारा लड़ाई झगड़ा करने की शिकायत की थी। उसकी शिकायत पर असंज्ञेय अपराध की धारा 155 के तहत कार्रवाई की गई थी। चूंकि फरियादी और आरोपी पति पत्नी थे इसलिए उन्हें आपसी सुलह के साथ रहने की समझाइश भी दी गई थी, सीएचसी मोरवा में एमएलसी करायी गई थी। फरियादिया की मौत की सूचना प्राप्त हुई है, मर्ग कायम कर लिया गया है।
तरह तरह की कयासबाजी
विवाहिता की मौत को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों अलग अलग जातियों के थे और उन्होंने कोर्ट में शादी की थी जिसके कारण परिवार में तनाव की स्थिति बनी रहती थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि पति को किसी और के साथ अफेयर होने की जानकारी थी। जिसके कारण विवाद की स्थिति बनी हुई थी। महिला की मौत के बाद परिजनों ने पति पर मारपीट करने से हुई मौत का आरोप लगाया है।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है, महिला की पीएम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर जांच की जायेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।
प्रदीप शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Created On :   12 Dec 2019 4:33 PM IST