नियमित कार्य हो गए शुरू, रवि भवन और हैदराबाद हाउस को चमकाने की कवायद

Suspense on winter season but Regular work started
नियमित कार्य हो गए शुरू, रवि भवन और हैदराबाद हाउस को चमकाने की कवायद
शीतसत्र पर सस्पेंस नियमित कार्य हो गए शुरू, रवि भवन और हैदराबाद हाउस को चमकाने की कवायद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शीतसत्र यहां होगा या नहीं, इस पर भले ही सस्पेंस बना हुआ है लेकिन लोक कर्म विभाग रुटीन वर्क (दैनिक कार्य) में लग गया है। माननीय जहां पधारेंगे, वहां की सफाई से लेकर रंगरोगन का काम किया जा रहा है। रवि भवन में बुलडोजर की मदद से परिसर में उग आई घास निकालने का काम जारी है। अंधेरा न हो, इसलिए बिजली की डीपी भी चेक की जा रही है। शीतसत्र को लेकर लोक कर्म विभाग नागपुर को शनिवार शाम तक कोई आदेश नहीं मिला। विभाग खुद ही अपने स्तर पर काम पर लग गया है। मरम्मत व रिपेरिंग के बड़े काम भले ही कम समय में नहीं हो सकते, लेकिन विभाग रुटीन वर्क पूरा करने में लग गया है। रवि भवन परिसर में घास उग आई है। बुलडोजर की मदद से यह घास निकाली जा रही है। एक साथ कई लोग यहां घास कटाई में लगे हुए हैं। सिविल लाइन्स में रास्ते की मरम्मत का काम भी हो रहा है। मुख्य सचिव जिस हैदराबाद हाउस में बैठते हैं, उसकी सुरक्षा दीवार की रेलिंगों को चमकाने का काम हो रहा है। रेलिंगों पर पेंट चढ़ाया जा रहा है। 

बदले जा रहे कलपुर्जे

उपमुख्यमंत्री के शासकीय निवास देविगिरि परिसर में भी घास उग आई हैै। यहां की भी अनावश्यक घास काटी जा रही है। रवि भवन, हैदराबाद हाउस, देवगिरि में बिजली उपकरण से लेकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेहमानों का सामना अंधेरे से न हो, इसलिए अभी से बिजली के कलपुर्जे चेक किए जा रहे हैं। खराब व बेकार हो चुके बिजली के कलपुर्जे बदले जा रहे हैं। रवि भवन के काटेजों में अक्सर मंत्रियों का आना-जाना लगा रहता है। लोक कर्म विभाग के बिजली सेक्शन के कर्मचारियों ने शनिवार को रवि भवन की डीपी चेक की। एलटी ठीक है या नहीं इसे देखा गया। डीपी का आइल भी चेक किया गया। 

विभाग को भी उम्मीद नहीं

लोक कर्म विभाग यह मानकर चल रहा है कि शीतसत्र नागपुर में होने की संभावना बेहद कम है। अपनी तरफ से कोई कमी न रहे, इसलिए विभाग काम पर लग गया है। सभी चीजों व कामों के लिए  टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वर्क आॅर्डर अभी तक जारी नहीं हुआ है। मुंबई से आदेश मिलने के बाद ही वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। मेहमानों की इमारतों की सफाई, टायलेट-बाथरूम की मरम्मत, नल की टोटियां बदलना, सोफे के कवर बदलने, लाइटिंग अरेजमेंट व अनावश्यक घास हटाई जा रही है। जहां पेंट उखड़ गया, वहां पेंट चढ़ाया जा रहा है। कोई इसे शीतसत्र की पूर्व तैयारी भी कह रहा है। 

 

Created On :   14 Nov 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story