निलंबन खत्म, फिर से चंद्रपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी बने भराडी

Suspension over, Bharadi becomes District Supply Officer of Chandrapur again
निलंबन खत्म, फिर से चंद्रपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी बने भराडी
निलंबन खत्म, फिर से चंद्रपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी बने भराडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी रहे शालिक राम भराडी का निलंबन रद्द कर उन्हें फिर से इसी पद पर नियुक्त कर दिया गया है। खाद्य व आपूर्ति विभाग ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। शासनादेश के अनुसार सरकार की छवि खराब करने के आरोप में भराडी को 27 नवंबर 2020 को निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने अपना निलंबन रद्द करने के लिए सरकार के पास आवेदन किया था। उनके आवेदन पर विचार करते हुए राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ने भराडी को सख्त चेतावनी देते हुए उनका निलंबन समाप्त कर उन्हे फिर से चंद्रपुर का जिला आपूर्ति अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया। 

Created On :   5 May 2021 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story