स्कैनर में बैग लगा संदिग्ध, शगुन के थे सोने-चांदी के 246 सिक्के

Suspicious bag found in scanner, 246 gold and silver coins belonged to Shagun
स्कैनर में बैग लगा संदिग्ध, शगुन के थे सोने-चांदी के 246 सिक्के
 नागपुर स्टेशन स्कैनर में बैग लगा संदिग्ध, शगुन के थे सोने-चांदी के 246 सिक्के

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त सुरक्षा व्यवस्था में खलबली मच गई थी, जब एक व्यक्ति के पास सोने-चांदी के सिक्कों से भरा बैग पकड़ा गया। हालांकि पड़ताल होने के बाद वह सिक्के पूरी तरह से वैध पाए गए। वह व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए वह सिक्के लेकर जा रहा था।  इन दिनों नागपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के साथ-साथ यात्रियों के लगेज की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में दोपहर को चेन्नई जा रहे एक यात्री की हरकत संदिग्ध पाते ही आरपीएफ की टीम ने उसे बैग के बारे में पूछा। कोई सही जवाब नहीं मिलने से उन्होंने बैग स्कैनर मशीन में डाला। बैग में कुछ होने के संकेत मिले। बैग की जांच करने पर इसमें सोने व चांदी के करीब 246 सिक्के पाए गए, जिनकी कीमत 5 लाख से ज्यादा थी। यात्री को तुरंत हिरासत में लेकर तस्करी के संदेह में पूछताछ होने लगी, लेकिन यात्री ने सिक्कों का पूरा बिल बताया। साथ ही बताया कि चेन्नई में उसकी बेटी की शादी का शगुन है, उसमें देने के लिए वह सिक्के ले जा रहा है। पूरी तस्वीर साफ होने के बाद आरपीएफ ने उसे छोड़ दिया।

Created On :   16 Jan 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story