दूसरे जनपदों में भी हुआ स्वनिधि का इस्तेमाल

Svanidhi was also used in other districts
दूसरे जनपदों में भी हुआ स्वनिधि का इस्तेमाल
अब तक नहीं हुई कार्यवाही दूसरे जनपदों में भी हुआ स्वनिधि का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, सिवनी। घंसौर में परफार्मेंस ग्रांट की राशि के आहरण किए जाने का मामला इन दिनों जोर पकड़ रहा है। इस राशि के बिना अधिकार उपयोग किए जाने के मामले में जांच जारी है लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ घंसौर में इस राशि का आहरण हुआ है। जिले में कुल 42 ग्राम पंचायतों द्वारा रोक के बावजूद इस राशि का आहरण किया गया है। जिसमें सिवनी, केवलारी, छपारा जनपद की पंचायतें भी शामिल हैं।

दूसरी पंचायतों ने भी किया आहरण-

जिले में घंसौर जनपद की 19 पंचायतों के अलावा दूसरी जनपदों की पंचायतों मे स्वकराधान की राशि का आहरण किया गया है। जिसमें छपारा की देवरी कला, गोरखपुर पंचायत शामिल हैं। इसी प्रकार केवलारी जनपद में अहरवाड़ा, अलोनी खापा माल, बागडोंगरी, बोथिया, जामुनपानी, केवलारी, केवलारी खेड़ा, खैरा, मुनगापार, पांडिया छपारा पंचायत शामिल हैं। इसी प्रकार सिवनी जनपद में बल्लारपुर, बीसावाड़ी, भाटीवाड़ा मेह., बिहिरिया, जमु, छीतापार, डूंडासिवनी, जैतपुर कला, कन्हान पिपरिया, कान्हीवाड़ा, खामखरेली और सालीवाड़ा ग्राम पंचायत शामिल हैं।

चेताया था जिला पंचायत ने-

जिला पंचायत ने 14 फरवरी 22 को एक आदेश जारी कर इन 42 ग्राम पंचायतों को इस राशि के उपयोग और आहरण के प्रति चेताया था। जिला स्तरीय जांच दल के द्वारा जांच के बाद इन पंचायतों को पंचायतराज संचालनालय भोपाल से इस संबंध में मार्गदर्शन मिलने तक आहरण न करने की सलाह दी गई थी। साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई थी।
पार्थ जैसवाल,( सीईओ जिला पंचायत) का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच कराने के बाद संबंधितों को नोटिस जारी किया जाएगा। दोषी पाए जाने की दशा में जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी।

Created On :   29 April 2022 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story