- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वच्छ भारत मिशन फेज-दो क्रियान्वयन...
स्वच्छ भारत मिशन फेज-दो क्रियान्वयन सवालों के घेरे में
डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत ०2 अक्टूवर 2014 को प्रधानमंत्री भारत सरकार के क्षरा की गई। लगभग ०8 वर्ष बीत जाने के बाद भी हम लक्ष्य तक नही पहुचे चाहे प्रदेश एवं जिला सौ फीसदी ओडीएफ हो गया हो। आज भी हमारी ग्रामीण आबादी खुले में शौच जाने को मजबूर है। आये दिन सर्पदंश के प्रकरण आते है और सरकारी खाजाने से लाखो रूपये का मुआवजा दिया जाता है। गुणवत्ताविहीन शौचालय घरो में बने शौचालय हो या स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र या स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्वच्छता परिसर हो गुणवत्ताविहीन होने से जब तक लोगो के व्यवहार में बदलाव दिखा लोग उपयोग करने की सोचने लगे तब तक शौचालय से पानी टपकने लगा सोकपिट धस गये एवं गिरने की कगार पर आ गये। ग्रामीण घरों के कुछ शौचालय अभी शुरूआत ही नही हुई की वे टपक कर गिर गये। ग्रामीण क्षेत्रो की संस्थाओ के शौचालय उपयोग योग्य नही है पानी टपक रहा या तो गिर चुके है।सोकपिट काम नही कर रहे है। घरो के शौचालय किसी काम के नही है किसी भी गांव का सर्वे करा लिया जाये तो सब पता चल जायेगा । कुछ गांव में 10 प्रतिशत लोंग भी शौचालय का उपयोग नही कर रहे है। स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य देश भर से खुले में शौच की शर्मनाक आदत का उन्मूलन करना है। स्वच्छता मिशन टीम का हो नियमित भ्रमण स्वच्छ भारत मिशन की टीम एवं स्वच्छताग्राही मिलकर जिले की स्थिति में सुधार कर सकते है लेकिन इनका फील्ड भ्रमण तिथि त्योैहारो में ही होता है।
Created On :   29 Aug 2022 4:17 PM IST