स्वामी ने पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना पर उपमुख्यमंत्री को ललकारा 

Swamy challenged the Deputy Chief Minister on the Pandharpur corridor project
स्वामी ने पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना पर उपमुख्यमंत्री को ललकारा 
टकराव के आसार स्वामी ने पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना पर उपमुख्यमंत्री को ललकारा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और प्रदेश की शिंदे-फडणवीस सरकार के बीच सोलापुर के पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना को लेकर टकराव पैदा होने के आसार नजर आ रहे हैं। स्वामी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ललकारते हुए पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना को बनाने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हम पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना को नहीं बनने देंगे। यदि फडणवीस ज्यादा बोलेंगे तो वे उपमुख्यमंत्री भी नहीं रह पाएंगे। शनिवार को स्वामी ने सोलापुर में प्रस्तावित पंढरपुर मंदिर कॉरिडोर परियोजना प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पंढरपुर के स्थानीय लोगों ने मुझसे मुंबई में मुलाकात की थी। इसलिए उनके आग्रह पर मैं परियोजना प्रभावितों से मिलने के लिए यहां पर आया हूं। स्वामी ने कहा कि राज्य सरकार की पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना पूरी तरह से गैर कानूनी है। यह परियोजना एक धोखा है। सरकार की कॉरिडोर परियोजना का फैसला अदालत में नहीं टिकेगी। मैं पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना को लेकर अदालत में जनवरी के पहले सप्ताह में जनहित याचिका दाखिल करूंगा। स्वामी ने कहा कि पंढरपुर मंदिर के आसपास के दूसरे मंदिरों, दुकानों और घरों को तोड़ने के लिए लोगों को प्रशासन की ओर से नोटिस मिला हुआ है। लेकिन राज्य सरकार को पंढरपुर में जो भी करना है उसको स्थानीय जनता से पूछकर करना चाहिए। पंढरपुर में हवाई अड्टा नहीं है। यहां पर सड़के नहीं है। पंढरपुर की चंद्रभागा नदी में बहुत गंदी है। सरकार को पहले हवाई अड्डा और अच्छी सड़कों का निर्माण करना चाहिए। स्वामी ने कहा कि काशी और उज्जैन के कॉरिडोर परियोजना के विरोध में कोई मेरे पास नहीं आया था। इसलिए मैंने दोनों परियोजनाओं का विरोध नहीं किया था। लेकिन पंढरपुर के लोग मेरे पास खुद आए थे।

स्वामी ने कहा कि राज्य सरकार को मंदिर पर नियंत्रण रखने का कोई अधिकार नहीं है। यदि किसी मंदिर में किसी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी होती है तो सरकार को केवल वित्तीय गड़बड़ी को सुधार करने का अधिकार है। इसके लिए सरकार वित्तीय मामले को कुछ समय तक हमने अधिकार क्षेत्र में ले सकती है। लेकिन मंदिर को नियंत्रित करना सरकार का काम नहीं है। उल्लेखनीय है कि पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी का मंदिर है। राज्य सरकार ने काशी के तर्ज पर पंढरपुर मंदिर के क्षेत्र को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। जिसका स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि सरकार किसी को बर्बाद करके कॉरिडोर तैयार नहीं करेगी। 

 

Created On :   25 Dec 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story