स्वनिधि योजना से पुनर्जीवित हुआ शहर के पथ विक्रेताओं का रोजगार प्रधानमंत्री ने ‘स्वनिधि संवाद’ के माध्यम से सीधे बात की पथ विक्रेताओं से

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्वनिधि योजना से पुनर्जीवित हुआ शहर के पथ विक्रेताओं का रोजगार प्रधानमंत्री ने ‘स्वनिधि संवाद’ के माध्यम से सीधे बात की पथ विक्रेताओं से

डिजिटल डेस्क, सागर। सागर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण देश में पथ विक्रेताओं के रोजगार पुनर्जीवन हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाई गई थी। जिसका सफल क्रियान्वयन कर मध्य प्रदेश संपूर्ण राष्ट्र में प्रथम स्थान पर है। करुणा संक्रमण के कारण लोग दाऊद से चुके पथ विक्रेताओं हेतु यह योजना शुरू की गई जिसके अंतर्गत 10, हजार रुपया का ऋण दिया जा रहा है। ऋण भुगतान की प्रक्रिया अत्यंत सरल बनायी गई है। ऐसे व्यक्ति जो ऐसे व्यक्ति जो एक साल के अंदर राशि लौटा देंगे वे अगले साल 20 हजार रुपये की ऋण राशि हेतु पात्र हो जाएँगे। इस तारतम्य में बुधवार को प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के पथ विक्रेताओं से वेब कास्टिंग के माध्यम से सीधे बात की। उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जा रहे 10 हजार रुपये की भुगतान प्रक्रिया के बारे में जाना, उन्होंने पूछा कि इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई तो नहीं हुई। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न पथ विक्रेताओं के रोजगार संबंधी जानकारी ली। सागर नगर निगम द्वारा भी इस योजना हेतु बढ़-चढ़कर कार्य किया गया है। मोतीलाल नेहरू विद्यालय सागर में बुधवार को प्रधानमंत्री का वेब कास्टिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान पथ विक्रेताओं ने ऋण राशि भुगतान के फलस्वरूप अपनाए विभिन्न रोजगारों से संबंधित स्टॉल भी लगाया। इसमें पापड़, मसाला, श्रृंगार सामग्री, झाड़ू, कपड़े, नाश्ता आदि की स्टॉल शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया आदि उपस्थित थे। निगम आयुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि सागर नगर निगम हेतु 6 हजार 700 हितग्राहियों के का लक्ष्य रखा गया है तथा 8 सितम्बर 2020 तक 2677 हितग्राहियों के खाते में राशि का भुगतान किया जा चुका है। फोन-पे के माध्यम से डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी प्रदान की गई योजना के द्वारा पथ विक्रेताओं को डिजिटल रूप से भी सशक्त किया जा रहा है। शहरी पथ विक्रेताओं को फोन-पे के माध्यम से डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नगर निगम सागर द्वारा भी शहरी पथ विक्रेताओं को इस संबंध में प्रशिक्षण तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त आज विधायक श्री शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में पथ विक्रेताओं द्वारा डिजिटल पेमेंट का शुभारंभ भी किया गया।

Created On :   10 Sept 2020 3:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story