- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वर्णकार समाज ने मनाया रंगपंचमी व...
स्वर्णकार समाज ने मनाया रंगपंचमी व होली मिलन समारोह
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व स्वर्णकार समाज पन्ना द्वारा रंग पंचमी के दिन होली मिलन का कार्यक्रम व रंग पंचमी का आयोजन भव्य तरीके से बगराजन देवी धर्मशाला पन्ना पर किया गया। इस अवसर पर टेसू से बने गुलाल की होली जो कि प्राकृतिक रूप से होती है खेली गई। बड़ी संख्या में पन्ना शहर के सामाजिक बंधु मातृ शक्ति, छोटे बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश स्वर्णकार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जडिया, क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पन्ना नगर के अध्यक्ष गगन जडिया, पुरुषोत्तम जडिया महामंत्री बृजकिशोर रज्जू जडिया, विनोद जडिया, विनोद सोनी, अनिल जडिया, राकेश सोनी, भोला प्रसाद, भगवानदास, शत्रुघ्न जडिया, भोलेप्रसाद, गोविंद व गिरजाशंकर जडिया सहित संजय जडिया मातृ शक्तियों में श्रीमती आशा जडिया, दीपशिखा जडिया, भावना, आरती, नंदनी, गौरी, कात्यायनी, कार्तिक, आदया महिलाएं व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बगराजन देवी माता का पूजन कर हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाकर भगवान अजमीढ़ देव की आरती व पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में साथ में रथयात्रा के दौरान हुए व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। प्रसाद वितरण रंग गुलाल की होली के साथ स्वलापाहार की व्यवस्था कर समाज के सभी लोगों को समाज में एकजुट करना बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार सोनी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया व समाज के लोगों को प्रेरित करने हेतु अपने बातों के माध्यम से आगे आने के लिए संपूर्ण जिले में स्वर्णकार बंधुओं की जनगणना हेतु एक प्रयास करने का विचार प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सभी के साथ होली गुलाल के लिए और समाज में सामाजिक समरसता बढ़ाने सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के लिए एक दूसरे से अनुरोध किया गया तथा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम इसी प्रकार होते रहे ऐसा विचार रख सभी को होली की हार्दिक हार्दिक बधाई दी गई।
Created On :   24 March 2022 2:05 PM IST