स्वाति को मिली पीएचडी की उपाधि

Swati got PhD degree Swati Sirothia, Dwivedis wife Acharya Pandit Ajit Shastri, daughter-in-law
स्वाति को मिली पीएचडी की उपाधि
पन्ना स्वाति को मिली पीएचडी की उपाधि

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम रैपुरा के प्रतिष्ठित स्वर्गीय बालमुकुंद  द्विवेदी की पुत्रवधु स्वाति सिरोठिया द्विवेदी पत्नि आचार्य पंडित अजित शास्त्री को पीएचडी की मानक उपाधि से सम्मानित किया गया है। बीते दिवस डॉक्टर हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश में आयोजित दीक्षांत समारोह में मानक उपाधि वर्तमान कुलपति सुश्री नीमिला गुप्ता द्वारा स्वाति सिरोठिया को सभी गणमान्य अथितिजनों की उपस्थिति में प्रदान की गयी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की गईं। समूचे क्षेत्र की पहली महिला मनोवैज्ञानिक है जिन्होंने यह मानक उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में स्वाति दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में सेवारत हैं। 

Created On :   28 April 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story