- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वीपर मशीन से होगी सड़कों की सफाई,...
स्वीपर मशीन से होगी सड़कों की सफाई, ग्रेट नाग रोड पर हुआ ट्रायल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की सड़कों पर उड़ती धूल से परेशान लोगों के लिए खुशखबर है। अब सड़कों की धूल साफ करने के लिए मनपा ने दो स्वीपर मशीनें खरीदी हैं। दोनों मशीनें मनपा के बेड़े में शामिल हो गईं। मंगलवार को ग्रेट नाग रोड पर एक मशीन का ट्रायल लिया गया। शहर में सड़कों को चमकाया जा रहा है, लेकिन सड़कों पर जमा धूल साफ करने का मनपा के पास कोई विकल्प नहीं था। धूल उड़ने पर आंख, सांस की बीमारी का खतरा और दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई थी। इन समस्याओं से निपटने के लिए स्वीपर मशीन का विकल्प चुना गया। मनपा ने दो स्वीपर मशीनों को खरीदा है। सड़क पर जमीं धूल के साथ ही गंदगी साफ करने में यह मशीन कारगर साबित होने का दावा किया गया है। सड़कों की धूल साफ होने से वाहन चालकों को होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी। आंख या सांस की बीमारी से पीड़ितों को भी धूल से मुक्ति मिलेगी।
Created On :   24 Nov 2021 5:48 PM IST