धुलिया में तलवारों का जखीरा जब्त , 4 आरोपी गिरफ्तार

Swords seized in Dhulia, 4 accused arrested
धुलिया में तलवारों का जखीरा जब्त , 4 आरोपी गिरफ्तार
फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने किया पीछा धुलिया में तलवारों का जखीरा जब्त , 4 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  धुलिया/जालना।  मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक - 3 पर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर एक स्कॉर्पियो को पकड़ा। स्कॉर्पियो से पुलिस ने 89 नई तलवारें और एक खंजर जब्त किया है। स्कॉर्पियों में सवार चार लोगों से जब इन तलवारों के बारे में पूछा गया, तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दें पाए। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। तलवारों के बॉक्स पर सिरोही ब्रांड और 30 साल की वारंटी लिखा हुआ था। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार पाटील ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता में इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार सुबह करीब सात बजे जब हाई वे पर सोनगीर पुलिस थाने की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तब  शिरपुर से धुलिया शहर की ओर तेज रफ्तार जा रही स्कार्पियो (एम एच 09/सी एम 0015)  को देखा।

पुलिस को संदेह होने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख कर स्कॉर्पियो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इससे पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने वाहन का पीछा करते हुए सोनगीर फाटा पर स्कॉर्पियों को पकड़ा। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से सिरोही (राजस्थान) ब्रांड की 89 तलवारें और एक खंजर मिला। कार में सवार मो. शरीफ मो. शफीक (35, निवासी सिद्धार्थ नगर, जालना), शेख इलियास शेख लतीफ (32, सिद्धार्थ नगर, जालना ), सैयद रहीम सैयद नईम (29, सुंदर नगर, जालना) और कपिल विष्णु दाभाडे (35, चंदनजीरा, जालना) से तलवारों के बारे में पूछा, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तब पुलिस चारों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। बताया जा रहा है कि, ये सभी तलवारें राजस्थान से लाई जा रही थी और जालना ले जाई जा रही थी। जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटील ने बताया कि, चारों आरोपियों का संबंध जालना से होने के कारण हम जालना पुलिस से चारों की जानकारी ले रहे हैं। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप मैराले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत पाटील, कांस्टेबल श्यामराव अहिरे, सोनवणे, सूरज सालवे ने की‌।

Created On :   28 April 2022 6:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story