ग्राहक बनकर टेंट कारोबारी को एक लाख की चपत लगाई

Tainted the businessman for one lakh as a customer
ग्राहक बनकर टेंट कारोबारी को एक लाख की चपत लगाई
ग्राहक बनकर टेंट कारोबारी को एक लाख की चपत लगाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बल्देवबाग निवासी संजय जैन ने स्टेट साइबर सेल को एक शिकायत देकर बताया कि उनका टेंट सामग्री बेचने का कारोबार है। एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और झाँसा देकर खाते में 55 हजार जमा कराने की बात कहते हुए गूगल पे के माध्यम से पुत्र व पत्नी के खातों से 1 लाख रुपये निकाल लिए। साइबर ठगी की इस शिकायत को जाँच में लिया गया है। स्टेट साइबर सेल में 25 मई को की गयी शिकायत में बताया गया कि तीन दिन पहले अजय यादव नामक व्यक्ति ने ग्राहक बनकर पुत्र अंकित जैन से टेंट के सामान की जानकारी माँगी और 55 हजार रुपये का माल खरीदने के लिए नोट कराते हुए पेमेंट गूगल पे के माध्यम से करने के लिए खाता नंबर और लिंक माँगी। पुत्र ने लिंक भेज दी जिसके बाद आरोपी ने खाते से 75 हजार 9 सौ व पत्नी के खाते से साढ़े 22 हजार रुपये निकाल लिए। पीडि़त ने रकम निकाले जाने संंबंधी दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रकरण के जाँच की गुहार लगाई है। इस शिकायत को  जाँच में लिया गया है। 
बैंक अधिकारी बताकर पूर्व सैनिक से ठगी
पूर्व सैनिक रेवक सिंह पाल ने स्टेट साइबर सेल को एक शिकायत देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर 95 हजार की ठगी कर ली है। शिकायत को जाँच में िलया गया है। सूत्रों के अनुसार पूर्व सैनिक रेवक पाल निवासी नरसिंहपुर द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया कि उसके मोबाइल पर 22 मई को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कही और फिर कोड नंबर पूछकर खाते से कुल 95 हजार रुपये निकाल लिए हैं। शिकायत को जाँच में लेते हुए साइबर सेल ने कार्रवाई की और खाते से निकाली गयी रकम में से 90 हजार होल्ड करवा दी गयी है।
 

Created On :   27 May 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story