तंबाकू आपूर्ति करने वालों और उत्पादकों पर करें कार्रवाई

Take action against tobacco suppliers and producers
तंबाकू आपूर्ति करने वालों और उत्पादकों पर करें कार्रवाई
गड़चिरोली तंबाकू आपूर्ति करने वालों और उत्पादकों पर करें कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर तंबाकूजन्य पदार्थों की तस्करी शुरू होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। सरकार ने तंबाकू समेत सिगरेट और गुटखा पर प्रतिबंध लगाया है। तंबाकूजन्य पदार्थों की आपूर्ति करने वालों समेत उत्पादकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस अाशय के निर्देश राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठोड़ ने दिए। 
अपने एक दिवसीय गड़चिरोली जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री राठोड़ ने यहां के विश्रामगृह में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस समय उन्होंने बताया कि, गड़चिरोली जिला पूरी तरह जंगलों से व्याप्त है। यहां पर किसी भी तरह की प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी आसानी से हो सकती है। जिले के पान ठेलों में धड़ल्ले से तंबाकूजन्य पदार्थों की बिक्री शुरू है। ऐसे में आपूर्ति धारकों समेत उत्पादकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। साथ ही होटलों में खाद्य तेल की रिसाइकलिंग कर उपयोग करने के मामले भी उजागर होने लगे हैं। ऐसे होटलों पर कार्रवाई करने होटलों को औचक भेंट देने की जरूरत है। इस कार्य के लिए विभागीय कार्यालय की मदद लेने के आदेश भी मंत्री राठोड़ ने दिए। बैठक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त नीरज लोहकरे, ए.पी. देशपांडे उपस्थित थे।  
 

Created On :   1 Oct 2022 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story