दिव्यांग छात्रवृत्ति के लाभ के लिए प्राथमिकता के साथ करें कार्यवाही

Take action on priority for the benefit of disability scholarship
दिव्यांग छात्रवृत्ति के लाभ के लिए प्राथमिकता के साथ करें कार्यवाही
पन्ना दिव्यांग छात्रवृत्ति के लाभ के लिए प्राथमिकता के साथ करें कार्यवाही

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गए हैं। इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक अशोक कुमार चतुर्वेदी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों, डाइट और सभी शासकीय आईटीआई के प्राचार्य तथा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को छात्रवृत्ति के आवेदन और शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि के बारे में अवगत कराया गया है। साथ ही सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जरूरी कार्यवाही के लिए कहा गया है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना कक्षा 9वीं एवं 10वीं के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर और संस्था द्वारा आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित है। इसी तरह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर स्तर तक तथा भारत सरकार द्वारा चिन्हित संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा संस्था द्वारा आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर निर्धारित की गई है। जिले में अब तक प्री-मैट्रिक के दो नवीन और तीन नवीनीकरण तथा पोस्ट मैट्रिक के एक नवीन और दो नवीनीकरण आवेदन ही दर्ज किए गए हैं। जबकि शासन के निर्देशानुसार पोर्टल पर अधिक से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए अपने स्तर से भी शैक्षणिक संस्थानों, संकुल प्राचार्यों और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित करने के लिए कहा गया है। जिससे पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों को नियमानुसार छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके और कोई भी दिव्यांग छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

Created On :   25 Aug 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story