वैद्य आपके द्वार योजना का उठाएं लाभ

Take advantage of Vaidya Aapke Dwar Yojana
वैद्य आपके द्वार योजना का उठाएं लाभ
पन्ना वैद्य आपके द्वार योजना का उठाएं लाभ

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। आयुष विभाग द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवा सहजता से घर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष क्योर एप के जरिए वैद्य आपके द्वार योजना की शुरूआत की गई है। आयुष की तीनों विधाओं आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा एप पर नि:शुल्क वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया कि आयुष क्योर एप को चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष सेवा के लिए राष्ट्रीय स्कॉच अवार्ड भी प्रदान किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप के जरिए रिपोर्ट भेजने और उपचार संबंधी दिशा निर्देश प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
 

Created On :   4 May 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story