काला बाजारी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें - प्याज के मामले को लेकर प्रशासन सख्त

Take strict action against black marketers - Administration strict on the matter of onion
काला बाजारी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें - प्याज के मामले को लेकर प्रशासन सख्त
काला बाजारी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें - प्याज के मामले को लेकर प्रशासन सख्त

डिजिटल डेस्क शहडोल । कलेक्टर ने जिला खाद्य नियंत्रक को निर्देशित किया है कि प्याज की सहज उपलब्धता व सस्ते दर पर विक्रय कराने के साथ काला बाजारी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।कलेक्टर ललित दाहिमा ने लगातार अनुपस्थित रहने पर महाप्रबंधक उद्योग संतोष त्रिवेदी के निलंबन का प्रस्ताव प्रमुख सचिव को भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समय सीमा की बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर सिविल सर्जन और नगर पालिका सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।   कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने अनुभाग अंतर्गत सभी बड़े भवनों, होटलों एवं दुकानों में जांच कर उनमें आग से बचाने के लिए फायर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। शिकायतों के परीक्षण के उपरांत शिकायत झूठी पाए जाने पर शिकायतकर्ता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। 
काला बाजारी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई 
कलेक्टर ने जिला खाद्य नियंत्रक को निर्देशित किया है कि प्याज की सहज उपलब्धता व सस्ते दर पर विक्रय कराने के साथ काला बाजारी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारी व यातायात पुलिस मिलकर दुकानों के बाहर अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करें। जिला चिकित्सालय की जांच के लिए गठित दल को समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं मध्यान्ह भोजन की जांच के लिए दल गठित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग हटाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम  सोहागपुर मिलिन्द नागदेवे, जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, ब्यौहारी पीके पांडेय, जयसिंहनगर सतीश राय, डिप्टी कलेक्टर केके पांडेय एवं डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
होटलों की नियमित जांच होनी चाहिए 
्रकलेक्टर ने आज सीएमएचओ तथा पदेन उप संचालक खाद्य एवं औषधि डॉ. राजेश पाण्डेय को होटलो एवं रेस्टोंरेंट की सघन जांच कर मिलावटी एवं दूषित खाद्य प्रदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समय सीमा की बैठक में यह जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए कि माह में कितने होटल, रेस्टोरेंट की जांच की गई, कितने होटल संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई, कितने दूषित खाद्य प्रदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए तथा कितने प्रकरण कोर्ट में प्रस्तुत किए गए।
 

Created On :   12 Nov 2019 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story