किसानों के मोबाईल नंबर को आधार नंबर से लिंक करवाने इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट बैंक की सेवाएं ले "त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22"!

किसानों के मोबाईल नंबर को आधार नंबर से लिंक करवाने इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट बैंक की सेवाएं ले त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22!
त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 किसानों के मोबाईल नंबर को आधार नंबर से लिंक करवाने इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट बैंक की सेवाएं ले "त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22"!

डिजिटल डेस्क | नीमच इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट बैंक द्वारा प्रदेश की समस्‍त डाक घरों में प्रदेश वासियों के आधार नंबर में सुधार की सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक दवारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानों एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के आधार डाटाबेस में सुधार करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने निर्देश दिए है, कि ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत एवं समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करने हेतु उनके आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान की व्यवस्था की जाना है। इस हेतु किसान का ई-केवायसी किया जाना है।

जिसके लिए आधार में सही मोबाईल नंबर दर्ज होना आवश्यक है, ताकि ओ.पी.टी.प्रेषित किया जा सके। आधार नंबर में वर्तमान, सही मोबाईल नंबर दर्ज करने का कार्य पोस्ट ऑफिस में एवं पोस्ट ऑफिस दवारा केम्प आयोजित कर, कराया जाएगा। संशोधित मोबाइल नंबर दर्ज करने हेतु हितग्राही को 50 रूपये का भुगतान करना होगा। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए है, कि उक्तानुसार किसानों के आधार नंबर में सही मोबाइल नंबर दर्ज करने की कार्यवाही अभियान के रूप में कराई जावे, ताकि आगामी रबी विपणन मौसम में किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में ही किया जा सके।

Created On :   17 Dec 2021 10:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story