डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना हानिकारक

Taking medicine without doctors advice is harmful
डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना हानिकारक
नागपुर डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना हानिकारक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोई भी दवा डॉक्टर की सलाह के बिना लेना हानिकारक साबित हो सकती है। कई मरीज अपनी मर्जी से दुकानों से दवा खरीदकर सेवन करते हैं। इस कारण दवा का उल्टा असर हो सकता है। ऐसे मामलों में उल्टियां होना, जी मिचलाना, पेटदर्द आदि समस्याएं होती हैं, इसलिए डॉक्टर से जांच करवाकर ही दवा खरीदना और सेवन करना चाहिए। ऐसा शासकीय दंत महाविद्यालय व अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा। शासकीय दंत महाविद्यालय व अस्पताल के मुखराेग निदान व क्ष-किरण शास्त्र विभाग की ओर से दो दिवसीय जागरूकता व अध्ययन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दंतशास्त्र में प्रतिजैविकता (एंटीबायोटिक्स) का उपयोग विषय पर कार्यक्रम था। अधिष्ठाता डॉ. अभय दातारकर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडियन अकादमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी ने 24 अप्रैल को राष्ट्रीय मुखरोग निदान दिवस मनाने की घोषणा की है। इसी उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को मुखरोग व क्ष-किरण की जानकारी देना था। 

दवा लेने से पहले डॉक्टरों 

की सलाह जरूरी : कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिजैविकता विषय पर सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता गंगोत्री ने जानकारी दी। उन्होंने अपनी मर्जी से दवा खरीदकर सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। किसी भी दवा के सेवन के पहले डॉक्टरों की सलाह लेना जरूरी बताया। डॉ. पवन मोटघरे के मार्गदर्शन में स्लोगन स्पर्धा ली गई। सर्वोत्तम स्लोगन लिखने वाले विद्यार्थी अंकिता देशमुख, आस्था जठार व प्रांजलि सावरकर को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रकल्प आधारित अध्ययन विषय पर डॉ. अशिता कलसकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। डॉ. अनुराग चौधरी ने अपनी मर्जी से प्रतिजैविक औषधियों के सेवन से कारण क्या परिणाम होता है, इस पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने इस विषय से संबंधित शोध प्रबंध प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पायल रामटेके व आभार प्रदर्शन डॉ. रानू इंगोले ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ. अमित पराते, डॉ. शैलेश गोंडिवकर, डॉ. रश्मि कुलकर्णी, डॉ. प्रकाश बंडीवार, डॉ. आयुष दहिवाड़े आदि ने प्रयास किया।

 

Created On :   24 April 2022 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story