शिवसेना मुंबई में डिब्बे वालों के लिए भवन निर्माण का वादा पूरा करे

Talekars demand - Shiv Sena should fulfill the promise of construct building for dibbewalas in Mumbai
शिवसेना मुंबई में डिब्बे वालों के लिए भवन निर्माण का वादा पूरा करे
तलेकर की मांग शिवसेना मुंबई में डिब्बे वालों के लिए भवन निर्माण का वादा पूरा करे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डिब्बे वालों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को डिब्बे वाला भवन के निर्माण करने के वादे की याद दिलाई है। रविवार को मुंबई के डिब्बे वाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने कहा कि शिवसेना ने साल 2017 के मनपा चुनाव में मुंबई में डिब्बे वाला भवन बनाने का वचन दिया था। शिवसेना पक्ष प्रमुख के रूप ठाकरे ने यह आश्वासन दिया था। राज्य और मुंबई मनपा में शिवसेना की  सत्ता है। पर लगभग पांच साल बीत जाने के बावजूद डिब्बे वाला भवन का निर्माण नहीं हो सका है। जबकि अब अगले साल फरवरी महीने में मुंबई मनपा का चुनाव होगा। इसलिए हम चाहते हैं कि उससे पहले डिब्बे वाला भवन का निर्माण के बारे में फैसला लिया जाए। तलेकर ने कहा कि प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में आगरी,कोली और वारकरी समाज के भवन के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए निधि देने की घोषणा की। जिसके बाद ठाणे मनपा ने भवन बनाने के लिए दिवा में भूखंड भी उपलब्ध करा दिया है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि मुंबई में डिब्बे वाला भवन के निर्माण में देरी क्यों रही है।  

Created On :   8 Nov 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story