भड़काऊ मैसेज वायरल करने पर इंदौर के 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 का कनेक्शन तालिबान से

Taliban connection of one who made provocative message viral in Indore
भड़काऊ मैसेज वायरल करने पर इंदौर के 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 का कनेक्शन तालिबान से
तालिबान पहुंचा इंदौर भड़काऊ मैसेज वायरल करने पर इंदौर के 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 का कनेक्शन तालिबान से
हाईलाइट
  • इंदौर में भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाले का तालिबान कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल कर दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से एक का कनेक्शन पाकिस्तान और तालिबान से सामने आया है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल के वाट्सएप पर कुछ संदिग्ध मैसेज मिले भी हैं।

ज्ञात हो कि इंदौर में एक चूड़ीवाले की पिटाई के बाद सोशल मीडिया पर कुछ भड़काऊ मैसेज वायरल हुए थे। यहां दंगे भड़काने की साजिश रचने की बात भी सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों अमल्ताश, इरफान, जावेद और सैयद को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन पुलिस रिमांड पर हैं।

सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी के मोबाइल में पुलिस को कई संदिग्ध वॉट्सएप ग्रुप मिले हैं। इनमें इस्लामिक संगठन एसडीपीआई और पीएफए से जुड़े लोगों के सक्रिय ग्रुप भी शामिल हैं। इतना ही नहीं लोगों से बातचीत की रिकॉडिर्ंग भी मिली है।

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया है कि, आरोपियों के पास आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज मिले हैं, इसमें वाट्सएप चैट, सीडी, पेन डाइव शामिल है। सिर्फ पाकिस्तान से ही बातचीत नहीं एकाध जगह तो तालिबान से भी बातचीत के संकेत आए हैं। उसको वैरीफाई करा रहे हैं। जांच करा रहे हैं। बहुत ही गंभीर किस्म का मामला सामने आया है। गृहमंत्री मिश्रा ने आगे कहा कि , इंदौर को एलर्ट मोड पर किया है। जैसे जैसे प्रकरण सामने आते जाएंगे पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

(आईएएनएस)

Created On :   31 Aug 2021 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story