- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बेलगाम बस के नीचे आई टैंपो - एक ही...
बेलगाम बस के नीचे आई टैंपो - एक ही परिवार के पांच गंभीर
डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल-रीवा राजमार्ग में आज हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। बुधवार को हुए हादसे में एक अन्य भी घायल हुआ। शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर खन्नौधी में बस और टैंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई। बताया गया है कि तेज रफ्तार की टक्कर से टैंपो सड़क किनारे पलट गया। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका अगला पहिया पूरी तरह आटो के ऊपर आ गया। टैंपों में एक ही परिवार के पांच सदस्य बैठे थे जो खन्नौधी बाजार से अपने गांव बरहा लौट रहे थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। डायल 100 तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों में मोहन गुप्ता 30 वर्ष पिता श्यामसुंदर गुप्ता, महेश गुप्ता 32 वर्ष पिता श्यामसुंदर गुप्ता, सुमित गुप्ता 24 वर्ष पिता काशी गुप्ता, शिवम गुप्ता 25 वर्ष पिता काशी गुप्ता के अलावा अमन गुप्ता 16 वर्ष पिता महेश गुप्ता सभी निवासी बरहा शामिल हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।
Created On :   28 Jan 2020 6:26 PM IST