प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार -जनपद पंचायतों को कार्यों के लिए जारी किए गए लक्ष्य 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार -जनपद पंचायतों को कार्यों के लिए जारी किए गए लक्ष्य 

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए 125 कार्य दिवस आधारित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। इसके लिए जनपद पंचायतों को लक्ष्य भी दे दिए गए हैं। कुछ काम पंचायतों में पहले ही चल रहे हैं, उनमें प्रवासी श्रमिकों को संलग्न किया गया है, जबकि कुछ नए काम शुरू होने हैं। इनमें मुख्य रूप से अकुशल श्रमिकों को ही संलग्न किया जाना है। 
 पंचायतों में योजना के तहत पहले से ही तालाब निर्माण, मेढ़ बंधान, पीएम आवास, खेत तालाब, कुएं के काम चल रहे हैं। सड़क सहित जो निर्माण कार्य अटके हुए हैंं, उन्हें भी पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा जो नए कार्य शुरू होने हैं, उनमें मुख्य रूप से कैटल शेड, स्वच्छता परिसर (सामुदायिक शौचालय) और पौधरोपण शामिल हैं। इसके लिए कार्ययोजना बनाते हुए जनपदवार लक्ष्य तय किया गया है। स्वच्छता परिसर के लिए ऐसे क्षेत्रों का चयन किया गया, जहां की आबादी ज्यादा है, हाट बाजार लगता और ज्यादा लोगों का आवागमन होता है। इसी तरह मनरेगा के तहत निजी भूमि में फलोद्यान परियोजना अंतर्गत पौधरोपण किया जाएगा। 
बीआरजीएफ मद से ग्राम पंचायत भवन व आंगनबाड़ी भवन बनेंगे
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग में जिले को प्राप्त विभिन्न मदों की राशि का शीघ्र सदुपयोग कर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाए। बीआरजीएफ मद की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस मद में 1 करोड़ 90 लाख की राशि आवंटित है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उक्त राषि का उपयोग जिले की भवन विहिन पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवनों को बनाने में किया जाए तथा तत्संबधी कार्य का अनुमोदन भी प्राप्त कर लें। बैठक में मनरेगा योजना समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष में 30 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। बैठक में मनरेगा, कपिल धारा, ग्रामीण क्रीडांगन, शांति धाम, पौधरोपण, आंगनबाड़ी भवन, गौशाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जहां शांति धाम का निर्माण कराया जा रहा है उन स्थानों में पानी की उपलब्धता आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें तथा वहां पर पौधरोपण आदि भी कराएं। 
 

Created On :   3 July 2020 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story