लक्ष्य - पुलिस, पैरामिलिट्री में भर्ती होने के लिए विद्यार्थियों को  मिलेगी कोचिंग

Target - Students will get coaching to be recruited in Police, Paramilitary
लक्ष्य - पुलिस, पैरामिलिट्री में भर्ती होने के लिए विद्यार्थियों को  मिलेगी कोचिंग
लक्ष्य - पुलिस, पैरामिलिट्री में भर्ती होने के लिए विद्यार्थियों को  मिलेगी कोचिंग लक्ष्य - पुलिस, पैरामिलिट्री में भर्ती होने के लिए विद्यार्थियों को  मिलेगी कोचिंग

हर विकासखंड मुख्यालय में 100 विद्यार्थियों को चुना जाएगा, टेस्ट के बाद होगा चुनाव
डिजिटल डेस्क मंडला।
लक्ष्य योजना के तहत शिक्षा विभाग  द्वारा 12 वीं के विद्यार्थियों को पुलिस और पैरामिलिट्री की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए हर विकासखंड मुख्यालय से 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थियों ने आवेदन लेने के बाद फिजीकल और लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसमें क्वालीफाइ करने वाले विद्यार्थियों को तीन माह से सितम्बर से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियां कराई जाती है। लोक शिक्षण संचालनालय ने निर्णय लिया है कि पुलिस और पैरामिलिट्री में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को इसके लिए ट्रेंड किया जाए।  हर विकास खंड मुख्यालय के विद्यार्थियों को इसके लिए 16 अगस्त तक प्राचार्य के पास आवेदन जमा करने होंगे। अगस्त माह में ही विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए फिजीकल और रिर्टन टेस्ट देने होगें। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 1 सितम्बर से तीन माह के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल जिला खेल अधिकारी को बनाया गया है।
ये है योग्यताएं-
इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए योग्यता निर्धारत की गई है। बालक बालिका की आयु 17 वर्ष होनी चाहिये। शासकीय स्कूल में कक्षा 12वी में अध्ययनरत हो, कक्षा 10 वीं में न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होने चाहिये। बालिका की ऊंचाई 153 सेंटीमीटर और बालक की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी चाहिये। दूरदृष्टि 6/6 = 6/9 होनी चाहिये और नोक नीक एवं फ्लेट फुट नहीं होने चाहिये।
ऐसा होगा टेस्ट-
निशुल्क प्रशिक्षण के लिए पहलू फिजीकल टेस्ट देना होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। बालिकाओं को फिजीकल टेस्ट के लिए कम से कम 8.40 मिनट में 1 मील की दौड़,( 50 अंक) दो फिट 3 इंच की ऊंची कूद ( 30 अंक),8 फिट की लंबी कूद( 20 अंक), करना होगा।  ऊंची कूद, लंबी कूद के लिए 3 अवसर मिलेगे। बालकों के लिए फिलीकल टेस्ट के मापदंड अभी तय नही हुये है। लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों को रीजनिंग 40 अंक, जनरल नॉलेज 30 अंक, गणित 20 अंक और विज्ञान 10 अंक के प्रश्न होगे। टेस्ट एनसीसी पुलिस विभाग के सहयोग से होगी। प्रश्न पत्र विमर्श पोर्टल पर अपलोड होगा।
दो घंटे का होगा प्रशिक्षण-
हर विकासखंड मुख्यालय के 100 विद्यार्थियों यानि 50 बालक और 50 बालिका के लिए यह प्रशिक्षण दिया जाना है।  कोचिंग प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक होगी। बालिकाओं की सहमति पर शाम का समय भी रखा जा सकता है। प्रशिक्षण के लिए जिला स्तर पर दो शिक्षकों को कोचिंग और लिखित परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक फिजीकल ट्रेनर भी रखा जाएगा। जो सप्ताह में चार दिन 90 मिनट प्रतिदिन और रविवार को 2 घंटे 

Created On :   9 Aug 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story