- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Warthi
- /
- टाटा सूमो ने दोपहिया को उड़ाया, युवक...
टाटा सूमो ने दोपहिया को उड़ाया, युवक की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर। गिरड राज्य मार्ग पर गिरड धोंडगांव के बीच टाटा सूमो और दोपहिया में टक्कर होने से दोपहिया क्रमांक एमएच 34 5468 सवार लक्ष्मण नत्थु बावने 36 वर्ष निवासी नागरी ता.वरोरा जिला चंद्रपुर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना रविवार दि.29 मई को रात 10.30 बजे धोंडगांव के पास गिरड पुलिस थाने अंतर्गत हुई। वैभव किसनाजी डंभारे उम्र 23 अपने मित्र के साथ धोंडगाव जा रहे थे। दुर्घटना होने के बाद गिरड थाने में दूरध्वनि से सूचना दी कि धोंडगांव की ओर से एक टाटा सूमो एमएच 04 बीएन 4684 जिसके दोनों हेडलाइट बंद थे, के चालक ने दोपहिया को टक्कर मार दी। जिससे दोपहिया सवार दोनों सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से लक्ष्मण के सिर में चोट लगने से बहुत खून बह रहा था। दुर्घटना देख वैभव डंभारे ने गिरड पुलिस थाने में मोबाइल से सूचना दी। गिरड पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर घायल को गिरड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, वहां उपस्थित वैद्यकीय अधिकारी ने मृत घोषित किया। टाटा सूमो चालक शुभम भाष्कर सोनकर निवासी बोथली तह.समुद्रपुर के विरुद्ध गिरड पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच गिरड पुलिस कर रही है।
घर का सामान लेकर जा रहे ट्रक से टकरायी स्कॉर्पियो
समुद्रपुर के समीपस्थ उब्दा परिसर में घर का सामान ले जा रहे ट्रक को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारी। ट्रक दो बार पलटी होने से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे ट्रक का 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया। साथ ही ट्रक में रखे सामान का भी नुकसान हुआ। यह हादसा रविवार 29 मई के दोपहर 1.40 बजे हुआ।बता दे कि, उत्तर प्रदेश निवासी फरियादी संजय पप्पु ट्रक चालक के रूप में कार्य करता है। फरियादी यह आयशर ट्रक क्रमांक यूपी 80 बीटी 6738 लेकर आर्मी कमांडर विनोद यादव की हैदराबाद से बिकानेर राजस्थान में बदली होने के कारण उस ट्रक में घर का सामान लेकर 28 मई को निकला था। 29 मई को दोपहर में समुद्रपुर के उब्दा परिसर में आने के बाद ट्रक एनएच हाईवे 44 से हिंगणघाट के करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर जाते समय स्कॉर्पियो क्रमांक एमएच 30 ए एफ 4919 के चालक ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिसके चलते ट्रक रोड से नीचे उतरकर दो बार पलटी हो गया। जिसमें किसी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई परंतु ट्रक का करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया। साथ ही ट्रक में रखे सामान का भी नुकसान हुआ। उक्त मामला रविवार को सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर समुद्रपुर पुलिस थाना में स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ धारा 279, 427 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   31 May 2022 7:44 PM IST