- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ओवरटेक करते समय ट्रक से भिड़ी...
ओवरटेक करते समय ट्रक से भिड़ी टवेरा, 4 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर/छिंदवाड़ा। रविवार को अलसुबह करीब तीन बजे नेशनल हाइवे पर मोही घाट के समीप हुए सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह लोग राजस्थान से नागपुर आ रहे थे। आग चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान टवेरा मोही घाट के पास ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में 4 मौतों के अलावा वाहन चालक सहित तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। टवेरा में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और अन्य दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पांढुर्ना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में बयाबाई हरिदास नंदनवार (57), अर्चना गणेश खापरे (34), प्रमोद दशरथ धार्मिक (20) और महेश हरिदास नंदनवार (29) शामिल है। वहीं शैलेश हरिदास नंदनवार (28), गणेश वासुदेव खापरे (37) और चालक ज्ञानेश्वर जांभुलकर (40) दुर्घटना में घायल हुए। घायलों पर उपचार शुरू है। रविवार को ही सुबह सभी शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। अज्ञात ट्रक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
Created On :   17 Jan 2022 5:28 PM IST