- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवकाश दिवसों में भी करदाता जमा कर...
अवकाश दिवसों में भी करदाता जमा कर सकेंगे बकाया करों की राशि
डिजिटल डेस्क जबलपुर । वर्ष 2020-21 की राजस्व वसूली का लक्ष्य 410 करोड़ निर्धारित किया गया है। कोविड-19 की वजह से नगर निगम की माह अप्रैल एवं मई 2020 में वसूली बहुत कम होने के कारण एवं मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल द्वारा माह अप्रैल 2020 में सम्पत्तिकर एवं जलशुल्क पर अधिरोपित 8 प्रतिशत अधिभार पर 31 जुलाई 2020 तक छूट दी गई है। इस कारण से आमजन द्वारा सम्पत्तिकर, जलशुल्क, लीज राशि एवं दुकान किराया आदि जमा किये जा रहे हैं। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने कहा कि अवकाश दिवसों में निगम के कैश काउंटर बंद रहने से निगम को आर्थिक क्षति हो रही है। इस कारण राजस्व वसूली के लक्ष्य की पूर्ति एवं वर्तमान समय में निगम की आर्थिक स्थिति को सृदृढ़ करने के लिए 31 जुलाई 2020 तक समस्त संभागों एवं मुख्यालय के कैश काउंटर अवकाश दिवसों में भी खोले जायेंगे।
Created On :   26 Jun 2020 2:45 PM IST