7 लाख का नजराना लेकर देने पर बवाल, दोनों ट्रस्ट के पदाधिकारी पहुंचे सक्करदरा थाना

Tazabad Dargahs box - Ruckus after paying tribute of 7 lakhs
7 लाख का नजराना लेकर देने पर बवाल, दोनों ट्रस्ट के पदाधिकारी पहुंचे सक्करदरा थाना
ताजाबाद दरगाह का कटघरा 7 लाख का नजराना लेकर देने पर बवाल, दोनों ट्रस्ट के पदाधिकारी पहुंचे सक्करदरा थाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दरगाह से जुड़े लोगों का आरोप है कि, ताजाबाद दरगाह के कटघरे को बाले-बाले 7 लाख नजराना लेकर दे दिया गया। जिसे दिया गया वह रविवार रात को इसे ले जा थे। इसे देख लोगों ने रोका, तो मामले में विवाद शुरू हो गया। सोमवार को विरोध करने वाले और शिकायत करने वाले अपने-अपने लोगों के साथ थाने पहुंचे। एक पक्ष प्रकरण दर्ज करवाना चाह रहा था, तो दूसरा इससे बचना।  इस विवाद में देर रात तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। हालांकि, दरगाह से जुड़े कुछ  लोग व राष्ट्रवादी कांग्रेस  (अल्पसंख्यक विभाग) के पदाधिकारियों का कहना है कि, थाने में प्रकरण दर्ज नहीं होने दिया गया, वे इस मुद्दे को लेकर पुलिस आयुक्त से मिलेंगे। पुराने कटघरे को लेकर खुद्दाम दरगाह चैरिटेबल ट्रस्ट के दो खादिम तब आमने-सामने आ गए, जब इस कटघरे को हैदराबाद के विजयवाड़ा में ले जाने वहां के दरबार के कुछ पदाधिकारी दरगाह परिसर में वाहन लेकर पहुंचे थे। कटघरे को लेकर दोनों खादिमों के सामने आ जाने पर मामला रविवार की रात उलझ जाने पर कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इस बारे में सक्करदरा पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस का दस्ता ताजाबाद दरगाह परिसर में पहुंचा। सक्करदरा क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश पालवे का कहना है कि, किसी को कोई भी परेशानी है, तो न्यायालय में जाकर सुलझाएं। क्षेत्र में शांति बनी रहने दें। 

}हैदराबाद के विजयवाड़ा ले जा रहे थे

दरअसल, इस कटघरे को बाबा ताजुद्दीन के रेड्डी नामक भक्त हैदराबाद के विजयवाड़ा ले जाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 7 लाख रुपए का चेक डोनेट किया। इस कटघरे को नजराना के तौर पर रेड्डी को दिया गया था। रविवार की रात रेड्डी का एक वाहन कटघरा ले जाने आया था। रात के अंधेरे में वाहन में कटघरे को लादते हुए खादिमों और जागरूक नागरिकों ने देखा, तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते परिसर में बवाल खड़ा हो गया। उसके बाद मामला सक्करदरा थाने में पहुंचा। सोमवार को इस मामले में पुलिस ने दोनों खादिमों को बुलाया था। इस दौरान मीडियाकर्मी वहां पहुंचने पर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई। मामले को दबाने के लिए वहां के विवाद की फोटो भी डिलीट करवाई गई।

आपस का झगड़ा है : प्यारेखान

रविवार को ताजाबाद दरगाह के कटघरे के मसले में सोमवार को सक्करदरा थाने में हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट और खुद्दाम दरगाह चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी पहुंचे थे। इस दौरान हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारेखान, ताज अहमद सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। खुद्दाम दरगाह चैरिटेबल ट्रस्ट के मोबिन खान ताजी व प्यारुभाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे। थाने में सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश पालवे व थानेदार संजय पाटील की मौजूदगी में दोनों खादिमों से चर्चा की गई। प्यारे खान ने कहा कि, यह दरगाह के ट्रस्ट का कोई मसला नहीं है। यह खादिम मोबिन खान ताजी और प्यारुभाई के बीच का झगड़ा है।

नागपुर में दिया जाए कटघरा 

कटघरे को नागपुर में ही दिए जाने की बात हो रही है। इसे नागपुर के कामठी, पागलखाना चौक सहित या आस-पास के इलाके में ही दिए जाने की मांग हो रही है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि, पहले बायलॉज को समझें फिर कोई भी मनमुटाव मन में पालें। कटघरा नागपुर के बाहर जाएगा या नहीं, इस पर आने वाले समय में निर्णय  लिया जाएगा। फिलहाल उसे नागपुर से बाहर नहीं भेजा जा रहा है। प्यारे खान ने बताया कि, कटघरे का डोनेशन खादिमों के लिए दरगाह परिसर में बन रहे कार्यालय में खर्च होगा। फिलहाल दोनों खादिमों के बीच कटघरे को लेकर कोई विवाद या मनमुटाव नहीं है और न ही थाने में कोई शिकवा-शिकायत की गई है। 

Created On :   9 Nov 2021 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story