- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- टीबी रोगियों को हर माह मिलेंगे 500...
टीबी रोगियों को हर माह मिलेंगे 500 रुपए , जिले में हैं टीबी के 1100 रोगी
डिजिटल डेस्क शहडोल । टीबी के मरीजों को सरकार न्यूट्रीशन डाइट के रूप में 500 रुपए प्रतिमाह देगी। जब तक इलाज चलेगा, तब तक पैसा मिलेगा। में जिले इस समय टीबी मरीजों की 1100 है। यह योजना एक अप्रैल से लागू हुई है, अधिकारियों के मुताबिक एक अप्रैल के बाद जो टीबी के मरीज आएंगे उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा।
सरकार ने टीबी रोगियों के इलाज को बेहतर बनाने की दिशा में नए कदम उठाए हैं। क्षय रोगी पूरे समय तक दवा का डोज नियमित रूप से लेते रहें और डॉक्टर के संपर्क में रहें, इसके लिए शासन उन्हें न्यूट्रीशन डाइट के लिए 500 रुपए महीने की मदद देगा। यह पैसा मरीज के स्वस्थ होने तक दिया जाएगा। अक्सर देखने में आया है मरीज दवा तो ले आते हैं, लेकिन उसके डोज को बीच में कम या बंद कर देते हैं, जिससे क्षय रोग ठीक नहीं हो पाता है। ऐसे मरीजों का रिकार्ड तैयार करने व उनके रोग का उन्मूलन करने की जानकारी देने वाले प्राइवेट डॉक्टर्स को भी शासन अब 100 रुपए प्रति मरीज के स्थान पर 500 रुपए मरीज के मान से नामांकन राशि प्रदान करेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग को अब पहले की तुलना में ज्यादा टीबी के मरीज खोजने होंगे। एंड टीबी प्रोग्राम के तहत अब एक लाख की आबादी में 251 मरीज खोजने होंगे, पहले यह संख्या 216 थी।
अपनी मर्जी स नहीं देगा दवा
अब कोई भी दवा विक्रेता क्षय रोगी को अपने मन से दवा नहीं देगा। शेड्यूल एच में आने वाली दवाओं को दवा विक्रेता डॉक्टर के पर्चे के बाद ही देंगे। शेड्यूल एच के अंतर्गत 5 सौ दवाईयां आती हैं। इसमें टीबी की 13 दवाएं भी शामिल हैं। जो भी रोगी दवा लेने दुकान पर आते हैं उनका पर्चा दवा विक्रेता अपने पास सुरक्षित रखेंगे। मरीज को सिर्फ डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी दवा ही दी जाएगी। इसका रजिस्टर भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए जिलेभर के केमिस्ट की जल्द ही स्वास्थ्य विभाग बैठक करने वाला है।वहीं निजी प्रेक्टिशनों से भी कहा गया है कि वे जिन टीबी मरीजों का इलाज करते हैं उसकी जानकारी हर माह सीएमएचओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं। ड्रग इंस्पेक्टर को भी मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच करने के लिए कहा गया है।
इनका कहना है
टीबी मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नए मरीजों को 500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं जिले के सभी 15 डीएमसी सेंटरों को शुरू किया जा रहा है। अभी छह में लैब टेक्निशियन नहीं हैं। नियुक्ति के आदेश हो गए हैं, जल्द ही उनकी नियुक्ति हो जाएगी।
डॉ. राजेश मिश्रा जिला क्षय रोग अधिकारी
Created On :   17 April 2018 1:58 PM IST