टीएलएम प्रतियोगिता में शिक्षिका आरती त्रिपाठी प्रथम 

Teacher Aarti Tripathi first in TLM competition
टीएलएम प्रतियोगिता में शिक्षिका आरती त्रिपाठी प्रथम 
पन्ना टीएलएम प्रतियोगिता में शिक्षिका आरती त्रिपाठी प्रथम 


डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट पन्ना में गत दिवस जिला स्तरीय टीचिंग लर्निग मटेरियल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक शाला मड़ला विकासखण्ड पन्ना द्वारा तैयार कर हिन्दी विषय पर रखी गई शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री को निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम स्थान घोषित किया गया। हिन्दी विषय पर ही शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री के प्रदर्शन पर शिक्षक रामूलाल चक्रवर्ती माध्यामिक शाला बीजाखेड़ा विकासखण्ड शाहनगर को ्रद्वितीय स्थान एवं संदीप पाण्डेय प्राथमिक शाला शंकरपुरा विकासखण्ड गुनौर कों तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी में जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी विभूती मोहन पटैरिया द्वारा दी गई है 

Created On :   16 March 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story