शिक्षक ने ब्लैक बोर्ड पर दे मारा छात्रा का सिर - बेहोश

Teacher hit the black board on the head of the student - unconscious
शिक्षक ने ब्लैक बोर्ड पर दे मारा छात्रा का सिर - बेहोश
शिक्षक ने ब्लैक बोर्ड पर दे मारा छात्रा का सिर - बेहोश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ माध्यमिक शाला में एक शिक्षक ने आठवीं कक्षा की छात्रा का सिर ब्लैक बोर्ड पर दे मारा, इससे छात्रा बेहोश हो गई। अभी भी छात्रा की आँखों के सामने अँधेरा छा रहा है। परिजनों ने इस घटना की शिकायत कलेक्टर से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले चरगवाँ माध्यमिक स्कूल के शिक्षक ने आठवीं की एक छात्रा को ब्लैकबोर्ड पर एक सवाल हल करने के लिए कहा। छात्रा ने जैसे ही सवाल का गलत उत्तर लिखा, गुस्से में शिक्षक ने छात्रा का सिर ब्लैक बोर्ड पर दे मारा। इससे छात्रा बेहोश हो गई। होश में आने के बाद भी छात्रा के आँखों के सामने अँधेरा छा रहा है।  
बिल्डर से मारपीट कर रिवॉल्वर तानी - जमीन का विवाद
मदन महल थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से मारपीट कर  रिवॉल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी है। सूत्रों के अनुसार नर्मदा रोड निवासी संदीप जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बिल्डर का काम करते हैं। 18 नवम्बर को मदन महल नागपाल गार्डन के पास एक जमीन की नाप जोख कराने  गये थे। उसी दौरान दीपक अग्रवाल भी आये और नाप जोख करने की बात पर विवाद करते हुए झूमा-झपटी करते हुए मारपीट की और रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव कर विवाद शांत कराया। रिपोर्ट पर धारा 341, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 
तबीयत बिगडऩे से महिला की मौत
 रांझी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पत्थर निवासी 50 वर्षीय महिला का अचानक स्वास्थ्य बिगडऩे पर इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ महिला की मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार बड़ा पत्थर निवासी कु. प्रिया नाहर उम्र 19 वर्ष ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसकी नानी माया चतरे उम्र 50 वर्ष का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर विक्टोरिया में भर्ती कराया गया था वहाँ से उन्हें मेडिकल रेफर किया गया। मेडिकल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। 
 

Created On :   21 Nov 2019 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story