मंडला के अध्यापक दिल्ली में देंगे धरना

teacher of mandla will protest  in delhi
मंडला के अध्यापक दिल्ली में देंगे धरना
मंडला के अध्यापक दिल्ली में देंगे धरना

डिजिटल डेस्क, मंडला। शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर राज्य अध्यापक संघ म.प्र. भोपाल के आह्वान पर 02 सितंबर से म.प्र. के अध्यापकों का धरना प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर के अध्यापक धरने में शामिल हो रहे हैं। शिक्षा विभाग में संविलियन के साथ ही सातवां वेतन, पुरानी पेंशन योजना का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति में नियमों में ठहराव तथा जिस तरह से एनपीएस से कवर्ड केंद्र सरकार के कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, मृत्यु पर पेंशन का लाभ दिया गया है। अध्यापक भी एनपीएस से कवर्ड है इसलिए यह लाभ अध्यापकों को भी दिया जाए।

गौरतलब है कि अब मंडला जिले से भी जिलाध्यक्ष डी.के.सिंगौर के नेतृत्व में कई सौ की संख्या में अध्यापक दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिले के अध्यापक दिल्ली में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर से भी मुलाकात करेंगे। दिल्ली जाने वालों में रविन्द्र चौरसिया, सुनील नामदेव, प्रकाश सिंगौर, संजीव सोनी, नंदकिशोर कटारे, के. के. चौहान, दिलीप मरावी, अजय मरावी, उमेश यादव, नरेश सैयाम,  सुभाष साहू, गौरव अग्रवाल, अशोक अरसिया, मोहनलाल यादव, विवेक मिश्रा, सलिल तिवारी, महेंद्र झारिया, कमोद पावले, कुशल परस्ते, कमलेश मरावी, रघुवीर गोठरिया, जयदेव मार्को, वीर सिंह, संजय रजक, अनूप मरावी, जयकुमार, तोडर मरावी, गोविंद सिंगौर, एम. सी. कुंजाम, पी. आर. गौठरिया, सुकरत पूसाम, श्यामबिहारी चौधरी, हरिलाल वरकडे, संतोष बैरागी, नन्हेलाल मरावी,   सुरेन्द्र  कोकडिया, मनीराम मरावी, हल्केराम तेकाम, गोविंद सिंगोर, रविशंकर हरिनखेरे, इन्द्रभान मरावी, ओमकार  परस्ते, विश्रामसिंह कुलस्ते, राजू उर्रेती, सूरज  पन्द्राम, लालसिंह तेकाम, रामदयाल वरकडे, सुमरत मार्को, वीरेन्द्र सिंह उइके, प्रकाश मरावी, कमलेश मरावी, उदय उईके, अंग्रेज उईके, मनोज सवेॅटे, गोपाल मरावी, प्रेम मरावी, अनुपम पदम, हेम सिह, रामकुमार नरेॅते, राकेश बिल्टारिया, राम सिंह तिलगाम, कोपासिंह धुर्वे, नरेश पाण्डया आदि शामिल है।                       

Created On :   4 Sept 2017 1:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story