- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सेवानिवृत्ति पर शिक्षक ने लिया...
सेवानिवृत्ति पर शिक्षक ने लिया अनूठा निर्णय
डिजिटल डेस्क पन्ना। सेवानिवृत्ति के अवसर पर पन्ना जिले के एक शासकीय विद्यालय में सेवारत रहे शिक्षक द्वारा अनूठी मिशाल पेश करते हुए सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली जीपीएफ तथा गे्रच्यूटी की पूरी राशि गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए दान स्वरूप देने की घोषणा की गई। सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार चंसौरिया को जीपीएफ तथा गे्रच्यूटी के रूप में लगभग ३६ लाख रूपए से भी अधिक की राशि मिलने वाली है जिसे अपने विद्यालय क्षेत्र की संकुल संस्था में जमा करने का संकल्प व्यक्त किया है। सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा जो राशि दान के रूप में गरीब विद्यार्थियों के लिए जमा करवाई जायेगी उस राशि पर मिलने वाले ब्याज से उनके द्वारा गरीब विद्यार्थियों की शैक्षणिक व्यवस्था में निरंतर मदद करने का आग्रह किया गया है। शिक्षक के अनूठे निर्णय की जानकारी जिन्हें भी लग रही है वह आश्चर्यचकित होने के साथ ही उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले संकुल शासकीय हाई स्कूल रक्सेहा स्थित ग्राम पंचायत तिलगुवां स्थित प्राथमिक शाला खंदिया में पदस्थ विजय कुमार चंसौरिया अपनी शासकीय सेवा आयु पूर्ण करते हुए गत दिवस ३१ जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय में उनके सम्मान में एक विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें उपस्थित विकासखण्ड स्त्रोत सन्वयक सहदीप शर्मा, संकुल प्राचार्य विनोद सक्सेना, शासकीय प्राथमिक शाला खंदिया के प्रधानाध्यापक सीताराम कुशवाहा द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जीवनभर विद्यार्थियों की भलाई के लिए समर्पित रहे शिक्षक विजय कुमार चंसौरिया को सम्मानित किया गया। विदाई कार्यक्रम में शिक्षक विजय कुमार चंसौरिया से जब बोलने को कहा गया तब उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा-हमेशा मदद मिल सके इसको लेकर लिए गए निर्णय की जानकारी दी गई तथा संकल्प व्यक्त किया गया कि उन्हें जीपीएफ तथा ग्रेच्यूटी के रूप में जो राशि प्राप्त होगी वह दान स्वरूप अपने संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कूल रक्सेहा में जमा कर दी जाये। जमा की गई राशि से जो ब्याज प्राप्त होगा उससे क्षेत्रांचल के गरीब बच्चों की निरंतर मदद की जाये।
परिवार के सदस्यों की रजामंदी के बाद लिया निर्णय
सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार चंसौरिया ने बताया कि उन्होंने जिस दिन से शिक्षक की नौकरी की तब से लेकर आज जब वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं कभी भी जीपीएफ की राशि नहीं निकलवाई है। ग्रेच्यूटी की राशि भी पूरी मिलेगी जोकि लगभग ३६ लाख रूपए के लगभग होगी। उन्होंने अपने जीवन में गरीबी को काफी नजदीकी से देखा है वह बताते हैं कि उन्होंने रिक्शा भी चलाया। गरीब विद्यार्थियों की फीस जमा करने में भी मुश्किल होती है। होनहार विद्यार्थी भी गरीबी की वजह से पढाई, लिखाई छोड देते हैं। इसीलिए उन्होंने गे्रच्यूटी तथा जीपीएफ की पूरी राशि गरीब विद्यार्थियों के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बारे में उनके द्वारा अपने परिवार के दोनों बच्चों सौरभ चंसौरिया जोकि सतना में रेल्वे में ट्रेन मैनेजर हैं तथा दूसरा बेटा गौरव चंसौरिया जोकि महिला एवं बाल विकास विभाग मे ंकार्यरत हैं उनके साथ ही अपनी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता चंसौरिया एवं बहुओं को जानकारी दी तथा उनसे यह भी कहा गया कि यदि वह चाहे तो अपने हिस्से की राशि मुझसे ले सकते हैं। जिस पर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा एक मत से उनके निर्णय पर न केवल सहमति जताई बल्कि प्रसन्नता जाहिर की और परिवार के सामूहिक फैसले के बदौलत वह आज अपना संकल्प पूरा करने में सफल रहे।
जिले के लोगों से हमेशा स्नेह मिला
सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार चंसौरिया ने बताया कि उन्हें जीवन पर्यन्त लोगों का अपार स्नेह मिला है। जहां-जहां वह पदस्थ रहे उस विद्यालय के शिक्षक साथियों के साथ बच्चों एवं उनके अभिभावकों से मिले स्नेह को वह कभी भूल नहीं सकते हैं। विद्यार्थी जीवन में उनके साथियों का भरपूर उन्हें सहयोग मिला। वर्ष १९८० में वह शासकीय छत्रशाल महाविद्यालय के सचिव निर्वाचित हुए थे। ईश्वर ने यह जीवन दिया है उन्हीं की कृपा से स्वयं एवं परिवार के जीवन की अजीविका को चलाने के लिए शिक्षक की नौकरी मिली और ईश्वर ने जो कुछ दिया उसे गरीब बच्चों को सौंपने के निर्णय में उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है।
Created On :   2 Feb 2022 1:13 PM IST