शिक्षक समिति ने सीएम फंड में जमा किए ढाई लाख रुपए

Teachers Committee deposited 2.5 lakh rupees in CM Fund
शिक्षक समिति ने सीएम फंड में जमा किए ढाई लाख रुपए
शिक्षक समिति ने सीएम फंड में जमा किए ढाई लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के खिलाफ जारी जनता युद्ध में शिक्षकों ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति जिला शाखा की ओर से सीएम फंड में 2 लाख 51 हजार रुपए जमा किए हैं। जिलाध्यक्ष लीलाधर ठाकरे व महासचिव अनिल नासरे के हाथों जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे को सहायता राशि का चेक सुपुर्द किया गया। शिक्षक समिति ने 14 से 21 अप्रैल के दौरान प्राथमिक शिक्षकों से निधि संकलन की। संकलन किए गए 2 लाख 51 हजार रुपए की निधि जिलाधिकारी के माध्यम से सीएफ फंड में जमा किया गया। शिक्षक समिति के इस कार्य की जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, शिक्षाधिकारी चिंतामण वंजारी ने सराहना की है। चेक सौंपते समय दिनकर, उरकांड़े, सुरेश श्रीखंडे, प्रकाश सव्वालाखे आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   29 April 2020 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story