- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिक्षण संस्थाओं में उत्साहपूर्वक...
शिक्षण संस्थाओं में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को जिले में उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महान शिक्षा विद देश के प्रथम उपाराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरूजनों का सम्मान किया गया और उन्हें उपहार भेंट किये गये। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा गुरूजनों के सम्मान में भाषण कविता,गीत तथा संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय
पन्ना शहर की शैक्षणिक संस्था महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय मेंं शिक्षक दिवस के आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष राजमाता दिलहर कुमारी जू देवी सचिव कृष्ण कुमारी द्वारा माँ सरस्वती तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। संस्था प्राचार्य के.एन. पाण्डेय द्वारा अतिथियोंं का स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागीत,भजन एवं भाषण प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के व्याख्याता राजकुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के आयोजन एवं इसके महत्व की जानकारी दी गई। संस्था के अध्यक्ष राजमाता दिलहर कुमारी ने संस्था कें प्राचार्य एवं शिक्षको की प्रशंसा की तथा कहा कि शिक्षको से प्राप्त ज्ञान से विद्यार्थी अपने भविष्य का निर्माण करते है। उन्होने कहा संस्था के कर्मयोगी शिक्षकों की मेहनत से संस्था में निकले छात्र अपने जीवन में सफल होकर उच्च पदो पर पहँुचे है संस्था प्राचार्य के.एन. पाण्डेय ने शिक्षको द्वारा किये जाने वाले कार्याे की प्रशंसा की तथा संकल्प किया विद्यार्थियों के हितो को सर्वाेपरी मानकर संस्था के शिक्षक शैक्षणिक उत्थान के लिये निरन्तर काम कर रहे है।
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पन्ना
श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर पन्ना सहित संस्थानों आवासीय दिव्यांग संस्थान,पैरामेडिकल कालेज,प्राईवेट आईटीआई में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य आतिथि डॉ.के.एस. भदौरिया द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। छात्रा गुड्डी अहिरवार द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. भदौरिया ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन जो कि देश के प्रथम उपराष्ट्रपति के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि शिक्षक गुरू परंपरा भारत की संस्कृति का महत्वपूणर््ा एवं पवित्र हिस्सा है। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं जिनमें शीलू त्रिपाठी,प्रियांशी बागरी,सुनील कुमार अहिरवार,आरती गौतम,सौरभ सिंह परिहार,नेहा बागरी,शिवानी केवट,देवेन्द्र विश्वकर्मा,शिवंम सिंगरौल,गजेन्द्र बंजारा,रामभुवन राजीव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आयोजित कार्यक्रम में संस्थानों के प्राचार्य स्टाफ जिनमें सौरभ अग्रवाल, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती अंजूलता पाण्डेय, पुष्पेन्द्र सिंह, सरदार सर, मनोज सर, निधि गुप्ता, प्रेममोहन सिंह, कुमार गौरव, रत्नेश श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, नीतू सिंह, ललिता प्रजापति, रामाधार खटीक, धीरज सेन, रूपेन्द्र पटेल, मनीष कुमार साना, संजय प्रजापति, धमेन्द्र ओमरे, देवऋषि, राहुल सेंगर, सि पल सरकार, प्रतिमा यादव, अनुपमा बुन्देला, प्रियांशी प्रजापति, मनीषा मण्डल, चन्द्रिका जडिय़ा, पूजा दुबे, विनीता यादव, सुखनन्दन, आनन्द दुबे आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंत में धीरज सेन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
नेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया शिक्षको का सम्मान
नगर के शैक्षणिक संस्थान नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रबंध समिति द्वारा समस्त विद्यालय परिवार को उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस समारोह में प्रबंध समिति के सदस्य, प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
माध्यमिक शाला बडग़डी में विद्यार्थियों ने भेंट की कलम
बृजपुर क्षेंत्र स्थित माध्यमिक शाला बडग़डी में शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रीति कोरी द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर अपने विचार रखे गये। विद्यालय के शिक्षक धीमान चंद्र तालुकदार द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संबंध मेें विस्तार के साथ विद्यार्थियों को जानकारी दी गई तथा सभी विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने एवं जीवन में सफलता प्राप्त करने को कहा गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा कलम भेट की गई। शिक्षक दिवस के आयोजन कार्यक्रम में विजय कांत निगम,धीमान चंद्र तालुकदार,मनोज कुमार राय,दिलीप कुमार जैन,श्रीमती वेदना सिंह,श्री पटेैरिया के अलावा कर्मचारी स्टाफ,उपस्थित रहा। कार्यक्रम में छात्रा रिया मण्डल, तुलसी, सुहानी, अर्पिता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
आदर्श बुंदेलखण्ड विद्यापीठ पवई
आदर्श बुंदेलखंड विद्यापीठ पवई में शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम के.एस. गौतम व नगर अध्यक्ष बसंत दहायत एवं अतिथियों के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक जनतेश दयाल श्रीवास्तव, किशोरी लाल उपाध्याय और लल्ला प्रसाद गौतम का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यालय स्टाफ का सम्मान किया गया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Created On :   6 Sept 2022 3:57 PM IST