- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संकल्प एकेडमी में मनाया गया शिक्षक...
संकल्प एकेडमी में मनाया गया शिक्षक दिवस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ०५ सितम्बर शिक्षक दिवस को संकल्प एकेडमी में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। जिसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णनन को नमन करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया गया। संस्थान के प्रबंध संचालक अभिनय पाठक ने बताया कि सुबह से ही शिक्षक दिवस को लेकर छात्रों में उल्लास का माहौल था। शिक्षक और प्रतियोगी छात्रों ने मिलकर शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तीन बार मप्र लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में अलग-अलग पदों पर चयनित होने वाले और पन्ना में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय भी शामिल रहे। गौरतलब है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री पाण्डेय ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के तरीके भी बताये। कार्यक्रम में संस्थान के अन्य शिक्षक आशीष चौरसिया, शुभम मिश्रा, मयंक मिश्रा और शिवम चौरसिया के साथ छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
Created On :   7 Sept 2022 4:21 PM IST