- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एसव्हीएन महाविद्यालय में मनाया गया...
एसव्हीएन महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षा महाविद्यालय एसव्हीएन महाविद्यालय में ०५ सितम्बर को शिक्षक दिवस बडे ही गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपने गुरूजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रबंधक महेन्द्र कुमार खरे, प्राचार्य सुनील पटेल, सहायक प्राध्यापक सुभाषचंद्र द्विवेदी व लिपिक शैलेन्द्र त्रिवेदी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों का सम्मान पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य सुनील पटेल ने कहा कि शिक्षक हर परिस्थिति में अपने विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देते हुए उन्हें जीवन जीने की कला सीखते हैं और इस योग्य बनाते हैं कि वह अपने भविष्य में बेहतर से बेहतर कर सकें। वास्तव में शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संस्था से कमलेश कुमार माल्लिक व अभिषेक रैकवार भी उपस्थित रहे।
Created On :   6 Sept 2022 3:33 PM IST