- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से हटाया
शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से हटाया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में कक्षा 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान प्रेक्षक आनंद पाण्डेय ने 5 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकडा और नकल प्रकरण बनाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारी में ड्यूटीरत सहायक शिक्षक दिनेश मिश्रा और बृजेश मिश्रा को गोपनीय शिकायत के आधार पर अपने परिचित परीक्षार्थी को नकल में सहयोग करते हुए पाया गया। इस पर शिक्षक को तत्काल परीक्षा कार्य से हटाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। आगामी परीक्षाओं में भी संबंधित शिक्षक परीक्षा ड्यूटी नहीं कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त बाईपास रोड स्थित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा कक्ष में मोबाइल के साथ शामिल होने की शिकायत मिली। इस पर जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदार को भेजकर जांच कराई गई और परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को जरूरी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। पन्ना जिले में सभी परीक्षार्थियों से मंडल की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा में शामिल होने की अपील की गई है। इस संबंध में सभी केन्द्राध्यक्ष को भी अवगत कराया गया है।
Created On :   4 March 2022 12:06 PM IST