- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शिक्षकों को मिले वर्क फ्रार्म होम...
शिक्षकों को मिले वर्क फ्रार्म होम की सुविधा, 15 शिक्षक संगठनों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल व महाविद्यालय बंद है। शिक्षकों को घर से ही ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए क्लास लेने का सरकारी निर्देश है। बावजूद इसके अनेक स्कूल व महाविद्यालय मंे सभी शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। इस संदर्भ में कोई भी लिखित सूचना न देते हुए मौखिक आदेश दिया जाता है। ऐसे में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ही अन्य कार्य भी वर्क फ्रार्म होम की तर्ज पर लेने की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को कास्ट्राइब कर्मचारी कल्याण महासंघ के अरुण गाडे के नेतृत्व में 15 शिक्षक संगठनों ने सौंपा। इस दौरान फुले-आंबेडकर टीचर्स एसोसिएशन के जयंत जांभुलकर, सत्योशधक शिक्षक सभा के रमेश विजेकर, डा. पंजाबराव देशमुख राष्ट्रीय शिक्षक परिषद के संजय निंबालकर, महाराष्ट्र राज्य बहुजन शिक्षक महासंघ के रमेश पाटील, ऑल इंडिया एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रा. मधुकर उईके, ओबीसी वाॅरियर्स मिशन की डा. स्मिता मेहत्रे, बहुजन एम्प्लाइज फेडरेशन के शेषराव रोकडे, इंग्लिश फाेरम, नागपुर के अजय चालखुरे सहित अन्य संगठन के अब्दुल खालिद, रवींद्र कुट्टेवार, प्रवीण मेश्राम, शेख मो. हनीफ आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
Created On :   27 Sept 2020 3:40 PM IST