शिक्षकों को त्योहार से पहले मिलेगी पगार, तैयारी पूरी

Teachers will get wages before the festival, preparations complete
शिक्षकों को त्योहार से पहले मिलेगी पगार, तैयारी पूरी
शिक्षकों को त्योहार से पहले मिलेगी पगार, तैयारी पूरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । त्योहार से पहले शिक्षकों को पगार मिल जाएगी। शनिवार की दोपहर तक सभी शिक्षकों के बिल जिला कोषालय में भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा बजट जारी किए जाने के बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को बिल पेश करने के आदेश भी जारी कर दिए गए। 31 तक ऑनलाइन भेजी जाए नामांकन की जानकारी- मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों को कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के नामांकन की जानकारी 31 अक्टूबर तक भेजने के आदेश माशिमं ने जारी किए हैं। कई प्राचार्यों द्वारा भेजी जा रही छात्रों के नामांकन की जानकारी में उनके (प्राचार्यों के) मोबाइल नंबर अपडेट न होने से सामने आ रही परेशानियों के मद्देनजर मंडल ने मोबाइल नंबर भी अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। 
दसवीं की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित
12वीं कक्षा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए हैं। बीते सितंबर माह में आयोजित इस परीक्षा में जिले से 3774 छात्र शामिल हुए थे।

Created On :   24 Oct 2020 9:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story