दो से अधिक बच्चों वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, विस में माँगी जानकारी -  संकुल प्राचार्यों से तीन दिन में माँगा ब्यौरा

Teachers with more than two children will fall in Gaj, Vis. Information asked for - details
दो से अधिक बच्चों वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, विस में माँगी जानकारी -  संकुल प्राचार्यों से तीन दिन में माँगा ब्यौरा
दो से अधिक बच्चों वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, विस में माँगी जानकारी -  संकुल प्राचार्यों से तीन दिन में माँगा ब्यौरा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दो से अधिक बच्चों वाले शिक्षकों पर जल्द ही गाज गिर सकती है। विधानसभा सचिवालय से जानकारी माँगी गई है कि 26 जनवरी 2001 के बाद किन-किन शिक्षकों के घर तीसरे बच्चे का जन्म हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी कर तीन दिन में पूरी जानकारी भेजने के लिए कहा है।  यह भी  निर्देश जारी किए हैं कि सभी शिक्षकों की जानकारी उनकी सेवा पुस्तिका और समग्र परिवार आईडी का परीक्षण करने के उपरांत ही तैयार की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गलती नहीं हो सके। विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 559 के जरिए दो से अधिक बच्चों वाले  शिक्षकों और शासकीय सेवकों को शासकीय सेवा के लिए अपात्र घोषित करने की माँग की गई है। इस पत्र से उन शिक्षकों की नींद उड़ गई है, जिनके घर पर 26 जनवरी 2001 के बाद तीसरे बच्चे का जन्म हुआ है।
दसवीं के गणित के पेपर में अनुपस्थित रहे 327 छात्र 
राज्य ओपन स्कूल बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मंगलवार को दसवीं का गणित विषय का पेपर लिया गया। परीक्षा में 2507 छात्रों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 2180 छात्र ही शामिल हुए। परीक्षा से 327 छात्र अनुपस्थित रहे। जिले में परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 
 


 

Created On :   19 Aug 2020 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story