- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सफाई...
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सफाई निरीक्षण हेतु दल गठित
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। पन्ना नगर पालिका परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-२०२२ के अंतर्गत क्षेत्र निरीक्षण हेतु एक दल का गठन किया गया है। जिसमें सुरेश कुमार नामदेव दल प्रभारी स्वच्छता निरीक्षण नगर पालिका परिषद पन्ना, मनीष मेहदेले सहायक अतिक्रमण प्रभारी, अंजनी भार्गव वार्ड मेट क्रमांक १४, अमर सिंह वार्ड मेट वार्ड क्रमांक १५ एवं २२, उदय बाल्मीक मेट वार्ड क्रमांक १९ एवं रमजान खान मेट वार्ड क्रमांक २० एवं २१ शामिल हैं। सर्वेक्षण दल ०१ मार्च से ३१ मार्च तक नगर में भ्रमण करेगा साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण मेेंं नगर के उच्च रैकिंग हेतु व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई महत्वपूर्ण घटक है। जिस हेतु दल का गठन किया गया है उक्त दल द्वारा सुबह ०८ बकजे से रात्रि १०:३० बजे तक व्यवसायिक क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों को सडक पर कचडा न फेंकने की समझाईश दी जायेगी तथा नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही भी की जायेगी। इसके अलावा व्यवसायिक क्षेत्र में दुकानों से रात्रि में कचरा संग्रहण हेतु कार्यवाही की जायेगी और प्रतिदिन की कार्यवाही से मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया जायेगा।
Created On :   23 Feb 2022 11:21 AM IST